IND vs AFG : 11 अक्टूबर को भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का नौवां मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए। 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। हालांकि मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम के स्टैंड में भारत और अफगानिस्तान के फैंस आपस में भिड़ गए। उस वाकये की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अरूण जेटली स्टेडियम में आपस में भिड़े फैंस
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान खूब ड्रामा देखने को मिले। अफगानिस्तान से मिले 273 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने महज 35 ओवरों में हासिल कर धमाकेदार जीत अपने नाम की। इस बीच मैच में दोनों टीमोंं के फैंस आपस में भिड़ते नजर आए। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में वनडे वर्ल्ड 2023 मैच के दौरान फैंस को भारी हंगामा करते देखा जा सकता है। इसके साथ ही दोनों टीमों के क्रिकेट फैंस को एक-दूसरे से झगड़ते हुए भी देखा जा सकता है।
Lafda bhi ho gya pic.twitter.com/qFSm6dufCr
— KUNAL DABAS (@kunaldabas_) October 11, 2023
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेट मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम के स्टैंड्स में मारपीट हुई हो। इस साल की शुरुआत में एक वायरल वीडियो में, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 मैच के दौरान प्रशंसकों के बीच लड़ाई हो गई।
पिछले महीने कोलंबो में दोनों टीमों के बीच एक वनडे मैच के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक आपस में भिड़ गए थे। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के फैंस अक्सर एक दूसरे से लड़ते हैं। दस सेकेंड की यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इसके साथ हि पिछले साल एशिया कप 2022 के दौरान भी शारजाह स्टेडियम में दोनों टीमों के फैंस के बीच झड़प हो गई थी। स्टेडियम में संपत्ति को नुकसान हुआ। हालांकि दिल्ली से ऐसी कोई खबर नहीं आई है।