Advertisment

IND vs AFG: रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने दर्ज की वर्ल्ड कप की दूसरी जीत, इंटरनेट पर आई MEMES की बाढ़

author-image
Joseph T J
New Update
India vs Afghanistan

India vs Afghanistan

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का नौवां मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में मेजबान भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। खेले गए इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम 2 मुकाबलों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर अंक तालिका में 2 पायदान पर पहुंच चुकी है। 

Advertisment

रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी के सामने बेबस नजर आए अफगानी गेंदबाज 

चेन्नई में करीबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने अफगानी कप्तान के इस फैसले को गलत साबित करते हुए शुरुआती ओवरों में ही अफगानिस्तान को बड़ा झटका दिया। 

जिसके चलते अफगानिस्तान निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। टीम की ओर से हशमतुल्लाह शाहीदी की 80 रनों की पारी के अलावा, अजमतुल्लाह ओमरजई ने 62 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए साथ ही दो विकेट हार्दिक पांड्या ने लिए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर व कुलदीप यादव को भी 1-1 विकेट मिला।

Advertisment

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कमाल की रही। कप्तान रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी के चलते टीम इंडिया ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी कर जीत निश्चित कर दी। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में  131 रनों की शानदार पारी खेली जिसके चलते भारत ने लक्ष्य 35 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। रोहित के अलावा ईशान किशन ने 47 रन बनाए, तो विराट कोहली 55* और श्रेयस अय्यर 25* रन बनाकर नाबाद रहे।

Advertisment

यहां देखिए भारत की जीत पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

 

 

 

ODI World Cup 2023 Rohit Sharma India Virat Kohli