Advertisment

IND vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने रचा कीर्तीमान!

author-image
Joseph T J
New Update
ind vs afg

ind vs afg

IND vs AFG : टीम इंडिया ने कल खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया लगातार दो मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस एकतरफा जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जोड़ लिया है जो अब तक कोई टीम नहीं कर पाई है। वर्ल्ड कप में यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत एकमात्र देश है।

Advertisment

टीम इंडिया बनाया शानदार रिकॉर्ड 

अफगानिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। भारत को मिले 273 रनों के लक्ष्य को भारत ने 2 विकेट खोकर महज 35 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम 7 बार 250+ रन का पीछा करते हुए जीत हासिल करने वाली दुनिया की एकमात्र टीम बन गई। अभी तक कोई भी टीम यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई है। वहीं भारत के वर्ल्ड कप में खेले गए दोनों मुकाबलों की बात करें तो 

Advertisment

पहले मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 85 रनों की जबरदस्त पारी और केएल राहुल ने नाबाद 97 रनों की पारी खलेकर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। वहीं कल दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने अहम  भूमिका निभाते हुए 131 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को आसानी से जीत दर्ज करने में अहम योगदान दिया।  इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 4 अंक हासिल कर लिए हैं और प्वाइंट टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है। 

भारतीय टीम ने खेले गए दोनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रबल दावेदारी को जिंदा रखा है। बात दें कि इससे पहले भी 2015 और 2019 में मेजबान देश ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट स्पेशलिस्ट भारत को बतौर मेजबान सबसे प्रबल दावेदार मान रहे हैं। 

 

Advertisment

 

 

India ODI World Cup 2023