World Cup 2023 IND vs AFG: आज वर्ल्ड कप का 9वां मैच दिल्ली में होगा. ये जंग भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) की टीमों के बीच होगी. बुधवार (11 अगस्त) को दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच देखने के लिए लोग उत्सुक हैं। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है? यह तय है कि इस बार टीम में बदलाव होगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर हुए शुभमन गिल यह मैच भी नहीं खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा और ईशान किशन अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे. गिल की जगह ईशान किशन इस मैच में भी ओपनर होंगे. तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और 5वें नंबर पर केएल राहुल खेलेंगे.
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा खेलेंगे. दिल्ली की पिच बल्लेबाजी में योगदान के कारण सीनियर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के टीम में बने रहने की संभावना बढ़ गई है। आज के मैच में स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव, पेसर के तौर पर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह खेलेंगे.
IND vs AFG: अरूण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट
अरूण जेटली स्टेडियम की पिच गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए ही एक संतुलित पिच है। इस पिच पर पिछला मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 428 रन बोर्ड पर लगाए थे। श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 326 रन बनाए थे। भारत बनाम अफगानिस्तान के मुकाबले में भी अच्छे-खासे रन बनते हुए नजर आएंगे।
भारत (IND):
ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
अफगानिस्तान (Afghanistan):
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी