पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हरा दिया है. विशाखापत्तनम डॉ. वाईएस राजशेखर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिश के शानदार शतक के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव के 80 और ईशान किशन के 58 रनों की बदौलत आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि, एक गेंद शेष रहते रिंकू सिंह ने भारत की जीत पक्की कर दी। रिंकू 14 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटे.
भारत ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए छह गेंदों में सात रन बनाने थे. क्रीज पर रिंकू सिंह और अक्षर पटेल थे. रिंकू ने सीन एबॉट की पहली गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद पांच गेंदों में तीन रन चाहिए थे. अगली ही गेंद पर रिंकू ने रन बना लिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल आउट हो गए. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए रवि बिश्नोई चौथी गेंद पर रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए। भारत को दो गेंदों पर दो रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद पर रिंकू सिंह ने रन के लिए लेग साइड पर शॉट खेला. एक रन पूरा हुआ और दूसरा रन लेने के प्रयास में अर्शदीप सिंह रन आउट हो गए।
रिंकू सिंह को नहीं मिले सिक्स के रन
आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था. रिंकू स्ट्राइक पर थे. अगर वह आउट हो जाते या रन बनाने में असफल होते तो मैच सुपर ओवर में चला जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रिंकू ने सीन एबॉट की गेंद पर छक्का लगाया। दुर्भाग्य से वो छह रन रिंकू के खाते में नहीं आए. क्योंकि एबॉट का पैर लाइन के बाहर चला गया और अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दे दिया. ऐसे में भारत ने छक्के की जगह एक रन बना लिया और टीम इंडिया ने एक गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया. रिंकू सिंह 14 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटे.
सूर्या और ईशान ने संभाली टीम इंडिया की पारी -
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के दोनों ओपनर 15 गेंदों के अंदर पवेलियन लौट गए. ऋतुराज गायकवाड़ पहले ही ओवर में बिना खाता खोले रन आउट हो गए. वह एक भी गेंद का सामना नहीं कर सके. यशस्वी जयसवाल तीसरे ओवर में पवेलियन लौट गए. यशस्वी ने आठ गेंदों में 21 रन बनाए. दो विकेट खोने के बाद इशान किशन और सूर्यकुमार ने पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की.
सूर्यकुमार ने 42 गेंदों में 80 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए. ईशान किशन ने 39 गेंदों पर 58 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और पांच छक्के लगाए. तिलक वर्मा ने 12 रन और अक्षर पटेल ने 2 रन बनाये. रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह भी खाता नहीं खोल पाए. मुकेश कुमार शून्य पर नाबाद रहे. तनवीर टीम ने आस्ट्रेलिया के दो विकेट झटके। जेसन बेहरेनडोर्फ, मैथ्यू शॉर्ट और सीन एबॉट ने एक-एक विकेट लिया।