IND vs AUS : 3 कारण क्यों कैमरन ग्रीन तीसरे टेस्ट में भारत के लिए हो सकते हैं खतरनाक

कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए क्यों खतरनाक हैं, आइए जानें वह 3 कारण?

author-image
Manoj Kumar
New Update
Cameron Green

(Photo Credit Twitter)

Cameron Green: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 मार्च से खेला जाना है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है वरना उनके हाथ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का मौका चला जाएगा।

Advertisment

आपको बता दें कि भारत ने शुरुआत के 2 टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है और वह तीसरे-चौथे मैच में जीत के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया है जो काफी मुसीबत में है। दरअसल, टीम के कप्तान पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, और बाकी अहम खिलाड़ी अलग-अलग कारणों की वजह से अपने देश वापस लौट गए हैं। ऐसे में टीम बेहद ही कमजोर स्थिति में है।

हालांकि, उनके लिए यह खबर बेहद ही अच्छी है कि टीम में मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन (Cameron Green) वापसी के लिए तैयार हैं। 2  मुकाबले न खेलने के बाद अब दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं।

ऐसे में आइए जानें वह 3 कारण जिसके वजह से तीसरे टेस्ट में भारत के लिए खतरनाक हैं कैमरून ग्रीन (Cameron Green)

Advertisment

3. टीम की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करेंगे कैमरून ग्रीन

दूसरे टेस्ट मैच में, जब ट्रैविस हेड ने दूसरी पारी की शुरुआत में भारतीय स्पिनरों पर अटैक किया और दूसरे दिन के खेल के अंत में ऑस्ट्रेलिया को 63/1 पर खत्म करने में मदद की, तो ऐसा लगा कि जैसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी में नई जान आई है।

भले ही वैसी बल्लेबाजी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और फेल हो गई, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंदौर में खेले जानें वाले मैच में फिर से वही लय पकड़ने की कोशिश करेंगे।

कैमरन ग्रीन जैसा बल्लेबाज ही ऑस्ट्रेलिया के खेमे में वह ऊर्जा लाएगा जिससे बाकी खिलाड़ियों को भी अपना बेस्ट देने का मौका मिलेगा। ग्रीन भारतीय स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज साबित हो सकते थे और बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि वह किस शैली का गेम खेलना पसंद करेंगे।

2. एक ऑलराउंडर (Cameron Green) के रूप में टीम को अधिक संतुलन देना

ट्रैविस हेड ने गेंद के साथ वह प्रदर्शन नहीं किया है जिसकी उनसे उम्मीद थी। एक टेस्ट ऑलराउंडर माने जाने वाले इस खिलाड़ी से ऐसी उम्मीद नहीं थी। कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए इस श्रृंखला में खेलने  वाले पहले सबसे उचित ऑलराउंडर होंगे जो इस मैच में एक बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। 

टीम में उनकी उपस्थिति मतलब ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी डिपार्टमेंट और बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में काफी मदद करेगी। 

1. पार्टनरशिप ब्रेकर

कैमरून ग्रीन ने घरेलू परिस्थितियों में उतनी बार गेंदबाजी नहीं की है। लेकिन जब भी वह गेंदबाजी करने हैं वह आम तौर पर एक या दो विकेट झटक लेते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में उन्होंने 5 विकेट लेकर सबको चौंका दिया था। 

इस श्रृंखला के शेष भाग में ग्रीन की भूमिका होगी कि वह टीम में केवल दो सीम गेंदबाजों में से एक रहे। वहीं, टीम में स्टार्क के कमिंस की जगह लेने की संभावना है। ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए विभिन्न अवसरों पर खतरनाक साझेदारियों को तोड़ा है, उनके अंदर मध्यक्रम या अच्छी तरह से सेट बल्लेबाजों के विकेट लेने की विशेषता है।

ऑस्ट्रेलिया अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे बल्लेबाजों को आउट करने के लिए संघर्ष कर रही है, और शायद कैमरून ग्रीन उस समस्या का समाधान है।

Advertisment
General News India Cricket News Australia Test cricket IND vs AUS India vs Australia 2023