in

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में हुई 3 चीजें जो किसी ने नहीं देखीं

मिचेल स्टार्क ने वनडे में पहली बार विराट कोहली को आउट किया।

विराट कोहली IND vs AUS

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च को 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैच के बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और 188 रनों पर ही टीम को ढेर कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया और कंगारू टीम को 200 रन का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया।

हालांकि इस लो स्कोरींग मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से टीम को बेहद ही उम्मीद थी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ और टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर धवस्त हो गई। केएल राहुल ने फिर जीत दिलाने की जिम्मेदारी ली और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों मे 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। भारत ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत दिलाई।

लेकिन क्या आप जानते हैं पहले वनडे में कुछ ऐसी चीजें हुई जिसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी। आइए जानते हैं ऐसे 3 मोमेंट्स

# IND vs AUS : सुपरस्टार रजनीकांत पहला मैच देखने पहुंचे थे

Superstar Rajinikanth Attends India Vs Australia ODI Mumbai Photos Viral

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले वनडे मैच के दौरान सुपरस्टार रजनीकांत को वानखेड़े स्टेडियम में देखा गया। सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाते देख काफी खुश हुए।

रजनीकांत को स्टेडियम में साल के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय मैचों में से एक का सीधा प्रसारण देखने को मिला। रजनीकांत के अलावा, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और इंडियन क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।

वेंकटेश प्रसाद केएल राहुल

‘दोगलेपन में इसका जवाब नहीं…” केएल राहुल को ट्रोल करने वाले वेंकटेश प्रसाद ने बदल दिए सुर

RCB

कोहली तो धोनी से भी निकले आगे, चोटिल विल जैक्स के रिपलेसमेंट में लाया यह धाकड़ खिलाड़ी