Advertisment

'जो दूसरों के लिए गढ्डा खोदते हैं कभी-कभी...' दूसरे दिन ही टीम इंडिया सिमटी, इंदौर टेस्ट जीतने की राह पर ऑस्ट्रेलिया

इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 163 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
'जो दूसरों के लिए गढ्डा खोदते हैं कभी-कभी...' दूसरे दिन ही टीम इंडिया सिमटी, इंदौर टेस्ट जीतने की राह पर ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने अपनी जबरदस्त पकड़ बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने टीम इंडिया को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 163 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इस तरह भारत के पास सिर्फ 75 रनों की बढ़त है, जिसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 76 रन बनाने होंगे।

Advertisment

मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 156/4 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और पूरी टीम 76.3 ओवर में 197 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। वहीं लाबुशेन ने 31 रनों की पारी खेली।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। पहली पारी में जल्दी आउट होने वाले शुभमन गिल दूसरी पारी में भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनको ट्रोल भी किया गया।

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (12) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन कोहली 13 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। रवींद्र जडेजा का बल्ला दूसरी पारी में भी खामोश रहा और वे 7 रन ही बना सके।

Advertisment

श्रेयस ने तेजी से रन बनाए, लेकिन उस्मान ख्वाजा के एक शानदार कैच ने उनकी पारी पर लगाम लगा दिया। उन्होंने 27 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाए। अक्षर पटेल 15 रन पर नाबाद रहे, जबकि अश्विन ने 16 रनों का योगदान दिया।

चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा अर्धशतक

पूरे पारी के दौरान चेतेश्वर पुजारा भारत की ओर से इकलौते बल्लेबाज रहे, जिन्होंने कंगारू गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने दबाव के बीच बेहतरीन पारी खेली और अर्धशतक जमाया। आउट होने से पहले पुजारा ने 59 रनों की पारी खेली।

Advertisment

नाथन लियोन का दबदबा

भारतीय पारी के दौरान आकर्षण का केंद्र रहे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन। उन्होंने भारत के 10 विकेटों में से अकेले 8 विकेट अपने नाम किए और अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा दर्ज किया। लियोन ने 23.3 ओवर में 64 रन देकर 8 विकेट चटकाए।

ट्विटर पर आई जमकर प्रतिक्रियाएं

दूसरी पारी में भारत के जल्दी सिमटने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने टीम की जमकर क्लास लगाई और तरह-तरह के कमेंट्स व मीम्स शेयर किए गए।

 

Test cricket Australia Cricket News India General News Steve Smith India vs Australia 2023 IND vs AUS Cheteshwar Pujara Nathan Lyon