ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने काउंटर करते हुए अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक से मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं। वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 191 रन पीछे है। फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली 59* और रवींद्र जडेजा 19* जमे हुए हैं।
इससे पहले भारतीय टीम ने कल के स्कोर 36/0 से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में दिन का पहला झटका लगा। मैथ्यू कुह्नमैन ने भारतीय कप्तान को 35 के निजी स्कोर पर चलता किया। हालांकि, इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने 113 रनों की एक अच्छी साझेदारी निभाई।
गिल ने ठोका टेस्ट करियर का दूसरा शतक
हालांकि, पुजारा अर्धशतक से चूक गए और वह 42 रन पर पवेलियन लौट गए, लेकिन गिल दूसरे छोर से रन बनाते रहे। इस बीच शुभमन गिल ने सीरीज में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। उन्होंने 194 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। हालांकि, वह अपनी पारी को 128 रनों से आगे नहीं बढ़ा सके।
वहीं सीरीज में रनों के लिए संघर्ष कर रहे विराट कोहली ने आखिरकार लय हासिल की और अर्धशतक पूरा किया। क्रीज पर उनका साथ दे रहे हैं स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा। वह 16 रन बनाकर नाबाद है, जबिक कोहली 59 रन पर नाबाद है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुआ, लेकिन तीन गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब रहे। मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन और टॉड मर्फी को 1-1 विकेट मिला। चौथे दिन भारत की कोशिश होगी कि वह तेजी से रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर अच्छी बढ़त बनाए। मैच के अंतिम दिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर मुकाबला जीत सकती है।