IND vs AUS ODI Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर से शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच मोहाली में, दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में और तीसरा मैच 27 सितंबर को सौराष्ट्र में खेला जाएगा.
आज हम आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
5. शिखर धवन
अब शिखर धवन इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) 30 वनडे मैचों में 45.17 की औसत से 1265 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं.
4. एमएस धोनी
इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह चौथे नंबर पर हैं।
धोनी ने 48 पारियों में 1660 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और दो शतक लगाए।
3. विराट कोहली- IND vs AUS
भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.
विराट ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 44 पारियों में 2172 रन बनाए।
इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं.
2. रोहित शर्मा - IND vs AUS
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 59.23 की औसत से 2251 रन बनाए.
रोहित ने इस दौरान 8 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं.
अगर रोहित इस सीरीज में शतक लगाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.
1. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटरों की सूची में शीर्ष पर हैं।
सचिन तेंदुलकर ने 9 शतक और 15 अर्द्धशतक सहित 3077 रन बनाए।