Advertisment

IND vs AUS: ख्वाजा-कैमरन ग्रीन के शानदार बल्लेबाजी के बाद अश्विन के 6 विकेट ने ऑस्ट्रेलिया को रोका, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर 36/0

दूसरे दिन भारतीय स्पिनर अश्विन का जलवा रहा और वह सबसे सफल गेंदबाज रहें, जिन्होंने 91 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs AUS: ख्वाजा-कैमरन ग्रीन के शानदार बल्लेबाजी के बाद अश्विन के 6 विकेट ने ऑस्ट्रेलिया को रोका, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर 36/0

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 480 रनों का स्कोर खड़ा किया। मेहमान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 180 रनों की जबरदस्त पारी खेली, तो वहीं कैमरन ग्रीन ने भी 114 रन बनाए। इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं। वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 444 रन पीछे है।

Advertisment

कैमरन ग्रीन का शतक, उस्मान ख्वाजा दोहरे शतक से चूके

टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। उसी प्रदर्शन को दूसरे दिन भी बरकरार रखा। उस्मान ख्वाजा, जिन्होंने पहले दिन शानदार शतक लगाया था वह दूसरे दोहरे शतक से चूक गए। हालांकि, उन्होंने 180 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अक्षर पटेल ने ख्वाजा को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।

हालांकि, इससे पहले स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने सुर्खियों बटोरी, क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। रविचंद्रन अश्विन का शिकार बनने से पहले उन्होंने 170 गेंदों का सामना किया और 18 चौकों की मदद से 114 रनों दमदार पारी खेली। इसके बाद अश्विन ने कैरी को भी पवेलियन भेज दिया। ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

Advertisment

टी ब्रेक के बाद अक्षर पटेल ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर आठवां झटका दिया। हालांकि, इसके बाद टॉड मर्फी और नाथन लियोन ने 9वें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में इजाफा किया। अश्विन ने मर्फी (41) और फिर लियोन (34) को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 480 रनों पर समेट दिया।

अश्विन ने चटकाए 6 विकेट

दूसरे दिन भारतीय स्पिनर अश्विन का जलवा रहा। रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहें, जिन्होंने 91 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिला, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए।

Advertisment

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं और वह अब भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 444 रन पीछे हैं। शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा क्रमश: 18 व 17 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Test cricket Australia Cricket News India General News Axar Patel Ravichandran Ashwin India vs Australia 2023 Usman Khawaja