हरभजन सिंह ने कई सालों तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 2007 में भारत के 20-20 वर्ल्ड कप जीत में भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह भारत के 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे थे। हरभजन सिंह ने अपने टेस्ट करियर में 103 टेस्ट के 190 पारियों में 417 विकेट हासिल किए।
इसके अलावा हरभजन सिंह ने 227 वनडे में 269 विकेट और 27 टी-20 इंटरनेशनल में 25 विकेट चटकाए। वर्तमान में वह कमेंट्री से जुड़कर अपनी सेवा दे रहे हैं। इस बीच उन्होंने वसीम जाफर के एक ट्वीट पर मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम टीम की चल रहे तैयारी को लेकर ट्वीट किया है।
दरअसल, भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्वीट किया, “पहला टेस्ट पांच दिन दूर है और रविचंद्रन अश्विन पहले से ही ऑस्ट्रेलियाई के दिमाग में चल रहे हैं।” इस पर जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने क्रिकेट पिच की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘उनके दिमाग में यही मुख्य बात है।‘
यहां देखें हरभजन सिंह का ट्वीट-
This the main thing they have in their head 👇 https://t.co/5hepKjSAiU pic.twitter.com/eGWddhE5FU
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 4, 2023
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय बैंगलोर में हैं और वे अलूर के केएससीए स्टेडियम में चारदिवसीय ट्रेनिंग कैंप में अभ्यास कर रहे हैं। वे रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे भारतीय स्पिनर के खिलाफ कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
इस बीच महेश पीठिया नाम के एक भारतीय स्पिनर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसमें वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को बिल्कुल रविचंद्रन अश्विन की तरह गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे।
वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कंगारू टीम यह सोच रही है कि अक्षर पटेल उनके लिए सबसे बड़ा खतरा बनने जा रहे हैं। इसलिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनकी फुटेज को स्टडी कर रहे हैं।