IND Vs AUS: 5 अक्टूबर से 19 नवंबर से भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पले भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से 27 सितंबर तक खेली जाने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाहएगा।
इस मुकाबले के बाद अगला मुकाबला 24 और 27 सितंबर को इंदौर और राजकोट में खेले जाएंगे। यह वनडे सीरीज आगमी मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है। जिसकी मदद से दोनों टीमें वर्ल्ड कप से पहले रही सही कसर पूरी करने को देखेगी।
IND Vs AUS : इस आर्टिकल में हम दोनों टीमों के टॉप पांच बल्लेबाजों के बार में बात करेंगे जो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
5. डेविड वार्नर
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज में डेविड वार्नर ने एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
मगर डेविड वार्नर अब भारत के खिलाफ तीनों वनडे में जमकर रन बना सकते हैं। वार्नर का भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है।
वार्नर ने 21 पारियों में 50.65 की औसत से 1,013 रन बनाए हैं। जिनमें 128 सर्वश्रेष्ठ स्कोरऔर 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।
4. मिचेल मार्श: IND Vs AUS
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम की कमान संभालने वाले मिचेल मार्श अभी शानदार फॉर्म में मौजूद है।
मार्श ने पिछली 8 पारियों में तीन अर्धशतकीय पारियां खेली है। जिनमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती दो टी-20 मुकाबलों में खेली गई नाबाद 92 और 79 रनों की पारियां शामिल है।
इसके अलावा मार्श ने वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 71 रनों की अहम पारी खेली थी।
भारतीय दौरे पर मार्श अपना प्रदर्शन दोहराने को देखेंगे। और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना सकते हैं।
3. ईशान किशन: IND Vs AUS
हाल ही में खेले गए एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ किशन ने शानदार पारी खेलकर सभी को प्रभावित किया था।
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद किशन समझदारी से खेलते नजर आए थे।
वहीं फॉर्म जारी रखते हुए किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में किशन पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।
2. स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन भारत के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है। हालांकि स्मिथ हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं थे।
मगर स्मिथ के पास भारत में खेलने का बहुत अनुभव है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे।
1. शुभमन गिल
हाल ही में खेले गए एशिया कप 2023 में शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है।
गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सुपर फोर मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत के करीब ले गए थे।
हालांकि मैच खत्म करने में नाकाम रहे। इसके साथ ही गिल एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने है।
हालिया फॉर्म को देखते हुए माना जा सकता है कि शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल, समय, लाइव स्ट्रीमिंग की सभी जानकारी एक क्लिक में पाए