Advertisment

IND vs AUS: भारत को 262 रन में ऑस्ट्रेलिया ने किया ऑल आउट, दूसरे दिन के अंत तक कुछ ऐसा है हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है और ऑस्ट्रेलिया.।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IND vs WI

IND vs WI

भारत और ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है और ऑस्ट्रेलिया इस मैच में वापसी करते दिख रही है। मैच की बात करें तो यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 62 रनों की हो गई है। ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद हैं।

Advertisment

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की। खासकर ट्रेविस हेड ने आक्रामक रुख अख्तियार किया। हालांकि 23 के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने भारत को पहली सफलता दिलाई। जडेजा की गेंद पर उस्मान ख्वाजा (06) का श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन कैच पकड़ा। ख्वाजा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने मार्नस लाबुशेन ने भी दूसरे छोर से आक्रमण शुरु कर दिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10वें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए। इन दोनों ने 5 से अधिक के रन रेट से रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 37 गेंदों में 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

भारत ने अपनी पहली पारी में बनाए 262 रन

भारतीय टीम की पहली पारी 262 रनों पर समाप्त हो गई। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 74 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अक्षर के अलावा विराट कोहली ने 44, रविचंद्रन अश्विन ने 37 और कप्तान रोहित शर्मा ने 32 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 1 रन की बढ़त मिली।

Advertisment

भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। 46 के कुल स्कोर पर नाथन लियोन ने राहुल को LBW कर यह साझेदारी तोड़ी। 53 के कुल स्कोर पर लियोन ने कप्तान रोहित को भी चलता कर भारत को दूसरा झटका दिया। चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले ल्योन का तीसरा शिकार बने। श्रेयस अय्यर भी आज असफल रहे और केवल चार रन बनाकर ल्योन का चौथा शिकार बने।

इसके बाद जडेजा और कोहली ने पांचवें विकेट के लिए 129 गेंदों पर 59 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को तोड़ा टॉड मर्फी ने। मर्फी ने जडेजा को एलबीडब्ल्यू कर यह साझेदारी तोड़ी। जडेजा ने 74 गेंदों पर 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। 135 के कुल स्कोर पर मैथ्यू कुह्नमैन ने विराट कोहली को आउट कर भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया। कोहली ने 44 रन बनाए। 139 के कुल स्कोर पर ल्योन ने श्रीकर भरत (06) को आउट कर मैच में अपना पांचवां विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने पांच, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन ने 2-2 व पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिया

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 पर सिमटी

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 263 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 81 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4,रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने लिए 3-3 विकेट लिए।

Test cricket Australia Cricket News India General News India vs Australia 2023 IND vs AUS