अभी भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में भारत को बतौर मेजबान खिताब का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि इस मेगा टूर्नामेंट के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
IND vs AUS टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ऐलान -
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 28 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप के समापन के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 खेली जाएगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा। वहीं सीरीज का आखिरी मैच 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने घोषित 15 सदस्यीय टीम की कमान मैथ्यू वेड को दी गई है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस विश्व कप के बाद स्वदेश लौट आएंगे। उनकी अनुपस्थिति में विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। पैट कमिंस के साथ-साथ मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड, कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क को भी आराम दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम के सदस्य मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, जोश इंग्लिश, सीन एबॉट और ट्रैवलिंग रिजर्व तनवीर संघा को श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया है।
Australia's squad for the T20i series against India after WC:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2023
Matthew Wade (C), Warner, Zampa, Maxwell, Smith, Stoinis, Behrendorff, Abbott, Tim David, Ellis, Head, Inglis, Spencer Johnson, Sangha and Short. pic.twitter.com/VC9QQzFZeC
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए -
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज का शेड्यूल-
- IND vs AUS पहला T20I - 23 नवंबर: विशाखापट्टनम
- IND vs AUS दूसरा T20I - 26 नवंबर: विशाखापट्टनम
- IND vs AUS तीसरा T20I - 28 नवंबर: गुवाहाटी
- IND vs AUS चौथा T20I - 1 दिसंबर: नागपुर
- IND vs AUS 5वां T20I - 3 दिसंबर: हैदराबाद