/sky247-hindi/media/post_banners/ldWLQw9l0rkfIfbuot2O.jpg)
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से मात दी। इस जीत के साथ कंगारू टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में टीम इंडिया 248 रन पर ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया 269 रन पर हुई ऑलआउट
सीरीज के निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कंगारू टीम पूरे ओवर नहीं खेल सकी और 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने शुरुआत अच्छी की थी। सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने तेजी से रन बटोरते हुए पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी निभाई।
हेड ने 33 रन बनाए, जबकि मिचेल मार्श 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी, लेकिन फिर भी टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। मध्यक्रम में वार्नर (23), लाबुशेन (28), एलेक्स कैरी (38), स्टोइनिस (25) और एबॉट (26) ने उपयोगी पारियां खेली।
भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।
भारत ने की अच्छी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने जबरदस्त शुरुआत की और रोहित शर्मा व शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। रोहित शर्मा अच्छे लय में दिखे। हालांकि वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 17 गेंदों में 30 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल 37 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद कोहली और राहुल ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने एक अच्छी साझेदारी निभाई और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 28वें ओवर में केएल राहुल के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा। वह 32 रन बनाकर आउट हुए। कोहली भी 54 रनों की पारी खेलकर एश्टन एगर का शिकार बने।
लगातार तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट
सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में लगातार तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए। उन्हें कोहली के बाद एश्टन एगर ने अपना दूसरा शिकार बनाया। एक सीरीज में लगातार तीन मैचों में गोल्डन डक पर आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव पहले बल्लेबाज बने।
इसके बाद टीम इंडिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसका परिणाम रहा कि मेजबान टीम 49.1 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीत दर्ज की। हार्दिक पांड्या ने जरूर 40 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए। वहीं एश्टन एगर ने दो, मार्कस स्टोइनिस 1 और सीन एबॉट ने 1 विकेट हासिल किया।