भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। मेगा टूर्नामेंट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गई तीन मैचों की वनडे सीरीज आखिरी मुकाबला आज यानी 27 सितंबर को राजकोट के मैदान में खेला गया। सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान टीम को 66 रनों से हराकर सीरीज की पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही।
मैक्सवेल के सामने संघर्ष करते नजर आए भारतीय बल्लेबाज
सीरीज में पहले ही 0-2 से पिछड़ चुके ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस फैसले को सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सही साबित किया, वार्नर ने 56 (34) रनों की शानदार पारी खेली और मिशेल मार्श ने 49 गेंदों में 78 रन जोड़कर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी।
वार्नर के विकेट के बाद, मार्श और स्टीव स्मिथ ने 119 गेंदों पर 137 रन की साझेदारी के साथ आक्रमण जारी रखा। मार्श शतक बनाने से चुक गए और 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 96 (84) रन बनाकर आउट हो गए। स्मिथ ने भी शानदार 74 (61) रन बनाए।
इनके बाद मार्नस लाबुशेन की 58 गेंदों में से 72 की शानदार पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 352/7 का स्कोर बनाया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। रोहित के साथ सुंदर पारी की शुरुआत करती नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा ने 57 गेंदों में 81 रनों की अपनी विस्फोटक पारी खेलकर मैक्सवेल शिकार बने। इनके बाद बल्लेबाजी करने आए भारत के चेज़ मास्टर विराट कोहली 56 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए और भारत ने 171 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए।
इनके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर (43 गेंदों पर 48) और केएल राहुल (30 गेंदों पर 26) ने चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 52 रन जोड़े। हालाकि, दोनों इस साझेदारी को आगे बढ़ने में विफल रहे। आखिरकार पूरी भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन पर ढेर हो गई और 66 रनों से शिकस्त का सामना करना पडा।
Australia have successfully avoided the whitewash.
They won the final ODI by 66 runs! pic.twitter.com/KR9YcOyX4v
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2023
भारत की हार पर फैंस के रिएक्शन