IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टॉफी का दूसरा मुकाबला खेलने में व्यस्त है। 17 फरवरी से शुरू हुए इस दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का अंत भारत के लिए काफी शानदार रहा। बात करें पहले टेस्ट की तो भारत ने 1 पारी और 132 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को बिल्कुल वैसे ही झटके लगे जैसे उन्हें पहले मैच में लगे थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 263 रनों पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 81 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4,रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने लिए 3-3 विकेट लिए।
IND vs AUS: उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने बचाई ऑस्ट्रेलिया की राज
टीम को डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इसके बाद मोहम्मद शमी ने वार्नर (15) को आउट कर साझेदारी तोड़ी। फिर अश्विन ने लंच से ठीक पहले 91 रन के कुल स्कोर पर लाबुशेन (18) और स्टीव स्मिथ (00) का विकेट एक ही ओवर में लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया और उन्हें बैकफुट पर डाल दिया।
108 के कुल स्कोर पर शमी ने ट्रेविस हेड (12) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। इसके बाद जडेजा ने 167 के कुल स्कोर पर उस्मान ख्वाजा को राहुल के हाथों कैच कराकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। ख्वाजा ने 81 रनों की शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की इज्जत बचाई।
ख्वाजा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए एलेक्स कैरी कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले अश्विन का शिकार बने। जडेजा ने इसके बाद पैट कमिंस (33) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को सातवीं और इसी ओवर में टॉड मर्फी को बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद शमी ने नाथन ल्योन (10) और मैथ्यू कुह्नमैन (06) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4,रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने लिए 3-3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 263 रनों पर सिमट गई।
IND vs AUS: भारत ने बिना विकेट खोए पहले दिन का अंत किया
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का अंत पहले ही दिन करने के बाद भारत 9 ओवर का बचा गेम खेलने के लिए तैयार था। टीम की तरफ से रोहीत शर्मा (13*) और केएल राहुल (9*) ने पारी की शुरुआत की और 9 ओवर में टोटल 21 रन बनाकर दोनों नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की फिरसे पहले टेस्ट जैसी हालत करने पर फैंस ने जमकर लिए मजे
Still jada ban gye i think 263 is good🙂🙂.. mai smjhti hu 50 runs atleast jada banwa diye
— Saloni Mishra🇮🇳 (@_saloniii_) February 17, 2023
Unbelievable Kele Rahul Survived 🛐🛐
— Sunny Cricket🇮🇳 (@CricketKiBaat18) February 17, 2023
Ye Jonny sins ko jyada jaldi thi..
— Anonymouse (@no_one1817) February 17, 2023
Good day in delhi
— Yash. (@yashhverse) February 17, 2023
Hitman century loading 🔥🔥 pic.twitter.com/jJ1n0KTvnW
— దేవర #NBK108 #NTR30 (@balayya_vamsi) February 17, 2023
Surprised to see KL to last this long...
— Lunatic Head (@LunaticHead1) February 17, 2023
Kl Rahul deserves a guard of honour 👏😄
— Bhanu (@PDheerawat) February 17, 2023
KL right now pic.twitter.com/JCOJ4dL5qN
— cristalclear (@kalyanjac) February 17, 2023
— Bibekananda Sahu (@IamBibek74) February 17, 2023
— NJ (@cricketfreaket) February 17, 2023
Tomorrow is the day we will witness Rohit's 300 🔥🔥
— Zordaar Muthmare (@Insane_god_27) February 17, 2023
"First day and it's keeping low and they are the one's who talk about Pakistan pitches this hypocrisy they learnt from their dad Modi ji🤣"
— indiancriclol (@EvilBhakt) February 17, 2023