भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच आज से अहमदाबाद में खेला जा रहा है। कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अच्छा खेल दिखाया। उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा कैमरन ग्रीन ने 49 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए हैं और दोनों बल्लेबाज क्रीज पर जमे हुए हैं।
कप्तान स्टीव स्मिथ ने पिच की भूमिका को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा पारी की शुरुआत करने उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने पहले सेशन में संभलकर खेलते हुए पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान ट्रैविस हेड को उमेश यादव की गेंद पर जीवनदान भी मिला, लेकिन वे इसका फायदन नहीं उठा सके।
स्मिथ फिर हुए फ्लॉप
वह 16वें ओवर में 32 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद मार्नस लाबुशेन (3) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने पारी को संभाला और 79 रनों की पारी खेली। हालांकि, स्मिथ अपने अर्धशतक से चूक गए और वे 38 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब 17 रन ही बना सके।
इसके बाद उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक कोई और विकेट गिरने नहीं दिया। ख्वाजा ने अपना 14 वां टेस्ट शतक पूरा किया। वह 251 गेंदों में 104 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
दूसरी तरफ कैमरन ग्रीन ने उस्माना ख्वाजा का भरपूर साथ दिया और 64 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किया। वहीं रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला।