IND Vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 22 सितंबर से शुरु होने जा रही है। 22 से 27 सितंबर तक खेली जाने वाली सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के मैदान में 22 सितंबर को दोपहर 1: 30 बजे से खेला जाएगा। यह सीरीज आगमी वनडे वर्ल्ड कप को अंतिम रूप देने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए अमह रहने वाली है।
सीरीज में दोनों टीमों की नजरे पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा करने पर होगी। हालांकि फैंस की नजरे दोनों टीमों के गेंदबाजों पर रहने वाली है। मोहम्मद सिराज से लेकर बुमराह का प्रदर्शन एशिया कप में शानदार रहा था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कंमिस अफ्रीका दौरे पर आराम करने के बाद वापसी कर रहे हैं।
IND Vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज में इन टॉप 5 गेंदबाजों पर रहेगी फैंस की नजरे।
5. मिचेल स्टार्क
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आने वाले मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार एशेज सीरीज में गेंदबाजी की थी। एशेज सीरीज में खेले गए पांचों टेस्ट मुकाबलों में स्टार्क ने 25 से ज्यादा विकेट चटकाए थे। इसके बाद स्टार्क को आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आराम दे दिया गया था। हालांकि भारत के खिलाफ वनडे में वापसी करने वाले स्टार्क का भारत के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। मार्च में खेले गए तीन वनडे मुकाबलों में स्टार्क ने 8 विकेट चटकाए थे।
4. जोश हेजलवुड
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में हेजलवुड का प्रदर्शन औसत रहा। हेजलवुड ने खेले गए तीन मुकाबलों में महज 5 विकेट चटकाए। हालांकि हेजलवुड का प्रदर्शन भारत के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है। इस दौरे पर भी अनुभवी गेंदबाज अपने अनुभवों का इस्तेमाल करते हुए अच्छा प्रदर्शन दोहरा सकता है।
3. आर. अश्विन
लंबे अरसे के बाद इंडियन टीम में वापसी करने वाले आर. अश्विन का प्रदर्शन कंगारू टीम के सामने काबिले तारीफ रहा है। हालांकि अश्विन ने भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला करीब दो साल पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले में अश्विन कोई विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे थे।
2. जसप्रीत बुमराह
चोट के चलते करीब एक साल आयरलैंड दौरे पर बतौर कप्तान वापसी करने वाले बुमराह की वापसी शानदार रही है। इसके बाद बुमराह ने एशिया कप 2023 में भी शुरुआती ओवरों में टीम इंडिया को सफलता दिलवाकर चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। हालिया प्रदर्शन देखते हुए बुमराह ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरनाक हो सकते हैं।
1. मोहम्मद सिराज
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में घातक गेंदबाजी करके सभी को चौंकाने वाले मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे आगे है। श्रीलंका के खिलाफ खिलाफ किए गए प्रदर्शन की बदौलत सिराज जारी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं।