IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापटनम के VIZAG में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को जीतने की काफी जरूरत थी। इसलिए इस मैच के लिए उन्होंने कमाल की प्लानिंग की।
सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, उसके बाद उन्होंने भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया और फैंस को यह भनक ही नहीं थी कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच में भारत को बैकफुट पर ले जानें की प्लानिंग कर रहा है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात्र 26 ओवर में ही ऑल आउट कर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके और भारत की कमर तोड़ने का श्रेय उन्हीं को जाता है।
IND vs AUS: अक्षर पटेल और कोहली ने ही बनाए सबसे ज्यादा रन
शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत को बड़े झटके देने शुरू किए। भारत की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
भारत की पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही, मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल को शून्य पर आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन 29 रनों की साझेदारी के बाद ही स्टार्क ने रोहित शर्मा को भी अपना शिकार बनाया।
भारत ने 26 ओवर खेल लिए। हालांकि 117 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक पर आउट हुए और फैंस ने उन्हें भी जमकर गालियां दी। वहीं, पिछले मैच के स्टार केएल राहुल इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए और वह 12 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली भी 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद हार्दिक पांडया 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं, रवींद्र जडेजा ने 39 गेंदों में 16 रन बनाए। कुलदीप यादव बस 4 रन बनाए। हालांकि टीम की तरफ से अक्षर पटेल ही क्रीज के दूसरे छोर पर खड़े थे। लेकिन कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। अक्षर पटेल ने 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 29 नाबाद रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके।
आइए देखें फैंस का रिएक्शन
Siraj bsdk kabhi toh khel liya kar !!
— 𝐒𝐀𝐌☣⁰⁷ (@Vitamin_is_back) March 19, 2023
Can we all agree that #AxarPatel is by far the best and most consistent batter for India. Any format any condition, he proved his mettle
— Piyush Kumar (@iPiyushK) March 19, 2023
Again axar patel not out. 😡 Why not promotion in batting
— Gourab (@Gourab22111997) March 19, 2023
KL failed and team collapsed
— Sagar Nandal (@SagarNandal14) March 19, 2023
Mere captainship me TEAM KA ITNA HI RUN BANEGA 😂 pic.twitter.com/a0YPh3AE64
— Anu ICT FANGIRL ❤️ (@big_bull12) March 19, 2023
Hello rain bhagawan..... come fast pic.twitter.com/0EDJuxxZOA
— @ (@RegardsPKFan) March 19, 2023
Looks like Vishakapatnam can save on electricity bill. The match looks set to be over before dark.
— Abhishek (@priestlysabbath) March 19, 2023
Aise jeetenge WC 💪💪
— Emperor18 (@Saini0080) March 19, 2023
Credit Goes to Captain Rohit Sharma !
— Varad (@Cric_varad) March 19, 2023