Advertisment

IND vs AUS Final Weather Report : अगर फाइनल में बारिश आ गई तो भारत को क्यों गंवाना पड़ेगा खिताब?

IND vs AUS Final Weather Report

author-image
Joseph T J
New Update
Weather Report for IND vs AUS final from Ahmedabad

Weather Report for IND vs AUS final from Ahmedabad

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल वेदर रिपोर्ट(IND vs AUS Final Weather Report): क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े मुकाबले का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है। यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. विश्व कप फाइनल से पहले अहमदाबाद के मौसम को लेकर काफी चर्चा हो रही है। बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दिन अहमदाबाद में मौसम कैसा रहेगा। यदि फाइनल के दौरान बारिश हो जाए तो क्या होगा? क्या है रिजर्व डे का समीकरण? किस टीम को होगा सबसे ज्यादा फायदा? इससे कौन हारता है? यहां देखें पूरी जानकारी..

Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक, 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास रह सकता है. न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने की उम्मीद है. साफ कहा गया है कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. यानी फाइनल में 100 ओवर का पूरा मैच देखा जा सकेगा. लेकिन जैसे ही तापमान गिरता है, शाम को मैदान पर ओस दिखाई देने लगेगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

Advertisment

अगर बारिश हुई तो क्या होगा समीकरण?

अहमदाबाद की मौसम रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल मैच के दौरान बारिश नहीं होगी. अगर बारिश हुई तो फैंस को निराशा होगी. अगर ज्यादा बारिश हुई तो ओवर छोटे होंगे. यहां डकवर्थ-लुईस नियम लागू होता है. इसके अलावा अगर फाइनल मैच में पूरे दिन बारिश होती है तो एक दिन का रिजर्व डे रखा गया है. अगर 19 नवंबर को बारिश के कारण मैच रुका तो यह अगले दिन खेला जाएगा.

इसके अलावा अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है तो ये क्रिकेट फैंस के लिए बेहद दुखद अनुभव होगा. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने इस स्थिति के लिए भी एक नियम बनाया है. इस नियम के मुताबिक जो टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर रहती है उसे विजेता माना जाता है. वर्तमान मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए संभावना कम या नगण्य है। फिलहाल सभी की निगाहें भारतीय टीम पर हैं. टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीतकर इस विश्व कप के फाइनल में अपराजित प्रवेश किया है। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हरा दिया. इस वजह से भारतीय टीम पर सभी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में पहुंची.

WEATHER REPORT India vs Australia World Cup final in Ahmedabad