Advertisment

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट नागपुर में कल से, जानें कब-कहां देखें लाइव मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट नागपुर में कल से, जानें कब-कहां देखें लाइव मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयार है और सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर अपनी बादशाहत बरकरार रखना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया 2004/05 के बाद सीरीज जीतना चाहेगी।

Advertisment

सीरीज शुरू होने से पहले पिच को लेकर बहस शुरू हो गई है। 8 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों की ओर से पिच को लेकर सवाल उठाए गए। वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि जिस देश में टेस्ट मैच दो दिन में समाप्त हो जाए, उसे भारतीय पिच के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर कड़ी परीक्षा से गुजरेंगे। कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने सिर्फ दो टेस्ट मैच अभी तक खेले हैं। ऐसे में इस सीरीज में न उनकी कप्तानी बल्कि बल्लेबाजी की भी परीक्षा होगी। वहीं विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पर भी सभी की नजरें होंगी, क्योंकि उन्हें नाथन लियोन और एश्टन एगर जैसे स्पिनर्स का सामना करना होगा। केएस भरत डेब्यू कर सकते हैं।

उप-कप्तान केएल राहुल तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ जाने के संकेत दे चुके हैं। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की तिकड़ी नजर आ सकती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो उसके बल्लेबाजों के लिए यह दौरा काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। उन्हें भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisment

मैच जानकारी-

  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट
  • तारीख व समय - 9-13 फरवरी, सुबह 9:30 बजे IST
  • स्थान - विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

Advertisment

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, एश्टन एगर, नाथन लियोन, पैट कमिंस (कप्तान) और स्कॉट बोलैंड।

 

Test cricket Australia Cricket News India General News Rohit Sharma Pat Cummins India vs Australia 2023 IND vs AUS