IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानि आज 19 मार्च को Vizag में खेला जाना है। इस सीरीज में भारत ने पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऐसे में आज का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए जीतना बेहद ही अहम है। वहीं, टीम इंडिया भी चाहेगी कि की वह यह मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लें।
हालांकि, आज के मुकाबले के रद्द होने का भारी संभावना है। मौसम की रिपोर्ट एक दिन पहले से ही चली आ रही है कि रविवार के दिन Vizag में बारिश होगी। सुबह से कुछ ऐसा ही मौसम देखने को मिल रहा है। लेकिन ऐसी खबर है कि दोपहर 1 बजे तक बदल साफ हो जाएंगे। मौसम विभाग की तरफ से विजाग में बारिश रुक गई है और आसमान साफ हो रहा है। उम्मीद है कि मैच समय पर शुरू हो जाएगा।
यहां देखें IND vs AUS मैच के मौसम का हाल
Weather Update from Vizag : It is continuously drizzling from almost morning 5am(not heavy rain) and the clouds seem a bit dark as of now, with 5 hours to go and Vizag weather is also very much unpredictable at times like the Pakistan team 😅, hopefully we get a full match and a… https://t.co/QX8JnOWkno pic.twitter.com/JirJDtPmfx
— Rahul Varma (@urscoolrahul) March 19, 2023
Vizag, 8:50am - Good news is that the rain has completely stopped and the sky is getting cleared as of now.
— Rahul Varma (@urscoolrahul) March 19, 2023
Hoping for the rain gods to stay away till tonight so we can enjoy the game. #INDvAUS pic.twitter.com/EozOel1qwm
दूसरे मैच में वापसी कर रहे हैं रोहित शर्मा
भारतीय टीम के लिए राहत की बात यह है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में शुरूआती मैच से चूकने के बाद टीम की अगुआई करने के लिए वापसी करेंगे। रोहित की अनुपस्थिति में, हार्दिक पांड्या ने पहले एकदिवसीय मैच में टीम की कप्तानी की और वानखेड़े स्टेडियम में कम स्कोर वाले मैच में टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई।
केएल राहुल, जो बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के दौरान फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे थे, ने नाबाद 75 रन बनाए और मेजबान टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। घुटने की चोट और उसके बाद की सर्जरी के कारण करीब आठ महीने बाद वनडे क्रिकेट खेल रहे जडेजा ने शुक्रवार को 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 45 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी भी की और 46 रन देकर 2 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया।
IND vs AUS: आइए देखें क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दोनों टीमें इस प्रकार है:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिशेल स्टॉर्क, एडम जाम्पा।