IND vs AUS : इंदौर टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स का होगा फिर जलवा या ऑस्ट्रेलियाई टीम करेगी वापसी?, जानें पिच रिपोर्ट समेत अन्य जानकारी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को ध्यान में रखते हुए यह टेस्ट मुकाबला भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs WI

IND vs WI

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारतीय टीम ने अब तक खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisment

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को ध्यान में रखते हुए यह टेस्ट मुकाबला भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। अगर भारत यह मैच जीत लेता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी।

अब तक भारतीय स्पिनर्स का रहा है दबदबा

बता दें कि नागपुर और दिल्ली दोनों टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स का दबदबा रहा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। रवींद्र जडेजा ने जबरदस्त वापसी करते हुए दो टेस्ट मैचों में 17 विकेट चटका डाले। स्टार ऑलराउंडर दोनों टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

रविचंद्रन अश्विन ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए दो टेस्ट मैचों में 14 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया और 7 विकेट झटके।

Advertisment

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई खेमा मुश्किल में नजर आ रहा है, क्योंकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि कप्तान पैट कमिंस अपनी बीमार मां के पास वापस स्वदेश लौट गए हैं। ऐसे में तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे।

इंदौर की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। इसके अलावा इस पिच के पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो स्पिनर्स भी कारगार साबित हो सकते हैं। यहां खेले गए दो टेस्ट मैचों में भारत का रिकॉर्ड बेहतरीन है और मेन इन ब्लू ने दोनों मैच शानदार अंदाज में जीते हैं।

मैच जानकारी-

  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट
  • तारीख व समय- 1 मार्च, सुबह 9:30 बजे
  • वेन्यू- होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
Advertisment

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन स्टीव स्मिथ (कप्तान), मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमान, मिचेल स्टार्क।

Steve Smith General News India Cricket News Australia Test cricket Rohit Sharma IND vs AUS India vs Australia 2023