5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में जारी है। इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
हालांकि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने कंगारू टीम को दो शुरुआती झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खुब वायरल हो रही है।
दरअसल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान इंग्लिश यूट्यूबर जार्वो भारतीय जर्सी पहने मैदान में घुस गए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है।
IND vs AUS: मैदान में कोहली से मिलते नजर आए जार्वो
इंग्लिश यूट्यूबर डेनियल जार्विस पेशे से यूट्यूबर और पॉर्टटाइम पिच इंवेंडर है। आज चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान में खेले जा रहे भारत के पहले मैच के दौरान जार्वो सुरक्षाकर्मियों को छकाकर मैदान में विराट कोहली के पास पहुंच गए। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने समय पर जाकर जार्वो को मैदान से बाहर निकाला।
King Kohli with Jarvo at Chepauk Stadium.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 8, 2023
Jarvo is back....!!! pic.twitter.com/tqe93QIy16
बता दें कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी यह इंग्लिश यूट्यूबर मैदान पर नजर आ चुका है। गौरतलब है कि 2021 में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान नजर आए थे। तब जार्वो ने एक नहीं तीन-तीन बार मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श बिना खाता खोले और डेविड वॉर्नर 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 40 रन बनाकर मैदान पर मौजूद है। दूसरे छोर पर उनका साथ लाबुशेन 12 रन बनाकर बखूबी निभा रहे हैं।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
We won that test in England when Jarvo invaded right?
— Rahul Varma (@urscoolrahul) October 8, 2023
Great guster from Virat ❣️
— Sadam rana (@Sadamrana10) October 8, 2023
World ke sbse best batsman & bowler the jarvo💯🔥
— Vishal (@kohlifanvishal) October 8, 2023
Hmm can't be so easy to breach security can it ?
— FIN TRACKER 📈 (@SlayerSystem) October 8, 2023
King kohli fans worldwide
— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) October 8, 2023
How he got the visa #Israel
— Stocks to buy / avoid (@Sarab75219750) October 8, 2023
कोहली जरवो फिर से साथ 😂😂😂
— Mr X... 1000% FB (@Mr_Xo9) October 8, 2023
Make him brand ambassador of #ICC.🔥😎
— Aman Yaduvanshi 🇮🇳 (@AmanYaduvanshiS) October 8, 2023
World ke sbse best batsman & bowler the jarvo💯🔥😎😅
— Aman Yaduvanshi 🇮🇳 (@AmanYaduvanshiS) October 8, 2023