Advertisment

IND vs AUS: भारतीय जर्सी पहने मैदान में घुसा जार्वो, वायरल तस्वीर पर आए फैंस के मजेदार रिएक्शन

author-image
Joseph T J
New Update
King Kohli with Jarvo at Chepauk Stadium

King Kohli with Jarvo at Chepauk Stadium

5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में जारी है। इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

Advertisment

हालांकि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने कंगारू टीम को दो शुरुआती झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खुब वायरल हो रही है। 

दरअसल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान इंग्लिश यूट्यूबर जार्वो भारतीय जर्सी पहने मैदान में घुस गए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है।

IND vs AUS: मैदान में कोहली से मिलते नजर आए जार्वो 

Advertisment

इंग्लिश यूट्यूबर डेनियल जार्विस पेशे से यूट्यूबर और पॉर्टटाइम पिच इंवेंडर है। आज चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान में खेले जा रहे भारत के पहले मैच के दौरान जार्वो सुरक्षाकर्मियों को छकाकर मैदान में विराट कोहली के पास पहुंच गए। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने समय पर जाकर जार्वो को मैदान से बाहर निकाला।

Advertisment

बता दें कि यह पहली बार नहीं है।  इससे पहले भी यह इंग्लिश यूट्यूबर मैदान पर नजर आ चुका है। गौरतलब है कि  2021 में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान नजर आए थे।  तब जार्वो ने एक नहीं तीन-तीन बार मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श बिना खाता खोले और डेविड वॉर्नर 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 40 रन बनाकर मैदान पर मौजूद है। दूसरे छोर पर उनका साथ लाबुशेन 12 रन बनाकर बखूबी निभा रहे हैं। 

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन 

 

 

 

 

 

 

 

 

jarvo ODI World Cup 2023 Virat Kohli