Advertisment

IND vs AUS: रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आए कंगारू, फैंस ने सोशल मीडिया पर ली मौज

author-image
Joseph T J
New Update
Steven Smith Vs Ravindra Jadeja

Steven Smith Vs Ravindra Jadeja

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वर्ल्ड कप 2023 का पांचवा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों एक के बाद एक पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

Advertisment

 

जडेजा  की घातक गेंदबाजी के सामने कंगारुओं ने टेके घुटने

भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा शानदार गेंदबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के साथ मार्नस लाबुशेन को एक के बाद एक पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को तीन बड़े झटके दिए। बता दें कि बढिया लय में नजर आ रहे स्टीव स्मिथ 46 रनों की पारी खेलकर जडेजा की शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए।

Advertisment

वहीं लाबुशेन 27 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही कैरी भी बिना खाता खोले जडेजा की घातक गेंद पर LBW हो गए। जेडजा के साथ बाकि भारतीय गेंदबाजों ने भी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। 

Advertisment

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप के सफर का आगाज करने वाली टीम इंडिया का शुरुआत अब तक शानदार रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम का शुरुआत बेहद निराशाजनक रही।

हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म ने नजर आए मिचेल मार्श बिना खाता खोली बुमराह का शिकार बने। इसके बाद कुलदीप यादव ने सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। 

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने तीन और कुलदीप यादव ने दो वहीं होमबॉय आर अश्विन ने एक विकेट चटकाया है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 12 रन और मिचेल स्टार्क 5 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है। 

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन 

 

 

 

 

 

 

 

Australia India Ravindra Jadeja ODI World Cup 2023