भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वर्ल्ड कप 2023 का पांचवा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों एक के बाद एक पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जडेजा की घातक गेंदबाजी के सामने कंगारुओं ने टेके घुटने
भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा शानदार गेंदबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के साथ मार्नस लाबुशेन को एक के बाद एक पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को तीन बड़े झटके दिए। बता दें कि बढिया लय में नजर आ रहे स्टीव स्मिथ 46 रनों की पारी खेलकर जडेजा की शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए।
वहीं लाबुशेन 27 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही कैरी भी बिना खाता खोले जडेजा की घातक गेंद पर LBW हो गए। जेडजा के साथ बाकि भारतीय गेंदबाजों ने भी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
Steven Smith Vs Ravindra Jadeja - Brainfade 2.0. pic.twitter.com/c6Cc25kpyM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 8, 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप के सफर का आगाज करने वाली टीम इंडिया का शुरुआत अब तक शानदार रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम का शुरुआत बेहद निराशाजनक रही।
हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म ने नजर आए मिचेल मार्श बिना खाता खोली बुमराह का शिकार बने। इसके बाद कुलदीप यादव ने सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया।
भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने तीन और कुलदीप यादव ने दो वहीं होमबॉय आर अश्विन ने एक विकेट चटकाया है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 12 रन और मिचेल स्टार्क 5 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Is ko smj nhi kaha se ball ai or kaha chali gai 😂
— Sadam rana (@Sadamrana10) October 8, 2023
Just like KOHLI'S reaction....wowwww
— 「 𝐑𝐀𝐇𝐔𝐋 」🖤🔥 (@TheHottestDevil) October 8, 2023
Crucial wicket at the right time.
— Amit Jha (@AmitMaithil7) October 8, 2023
Sir Jadeja ke aage koi bol sakta hai kyaaaa
— Bhumika (@thisisbhumika) October 8, 2023
Remember The Name Sir Ravindra Jadeja
— Tasneem Hanif 🇮🇳 (@TasneemKhatai) October 8, 2023
Total mental exhaustion
— Amann (@amanoncinema) October 8, 2023
What a ball 🔥 🔥 🔥 🔥 🔥
— Aamir Mumtaz🌟👑💙 (@thisisaamiir) October 8, 2023
Smith has no answer for this ball , he just stuck at his position.
— saasha (@saasha_00) October 8, 2023