भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9 फरवरी यानि आज से खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला उल्टा साबित हुआ और कंगारू टीम ने कुल 2 के स्कोर पर ही अपने दो सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए।
मोहम्मद शमी ने दूसरे ओवर में उस्मान ख्वाजा (1) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने डेविड वार्नर (1) की बोल्ड कर दिया।
लाबुशेन-स्मिथ ने पारी को संभाला
लगातार दो झटके लगने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और लंच तक टीम का स्कोर 76/2 तक पहुंचाया। हालांकि, लंच के ठीक बाद रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को आउट कर 82 रनों की साझेदारी को तोड़ा।
मार्नस लाबुशेन ने 123 गेंदों में 8 चौके की मदद से 49 रन बनाए। अगली ही गेंद पर जडेजा ने मैट रेनशॉ को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। 42वें ओवर में नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया। वह 37 रन बनाकर आउट हुए।
टी-ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट
विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने तेजी से रन बटोरे और 33 गेंदों में 7 चौके की मदद से 36 रन बनाए। उनकी पारी पर रविचंद्रन अश्विन ने लगाई लगाई, जब एलेक्स रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में बोल्ड हो गए। जडेजा-अश्विन ने इसके बाद किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया और टी ब्रेक के बाद पूरी टीम 63.5 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट हो गई।
जडेजा-अश्विन की जोड़ी ने किया कमाल
रवींद्र जडेजा और अश्विन की जोड़ी शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 8 विकेट चटकाए। जडेजा ने जहां 47 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, वहीं अश्विन ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।
यहां देखें ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-
5 WICKETS and all is ok
— Ravi Desai 🇮🇳 (@its_DRP) February 9, 2023
But smith and labuschagne's wicket was just amazing pic.twitter.com/wmBEb35uFG
Congratulations to Jadeja for taking five wickets.
— Md ifran ali bijoy 🇧🇩 (@IfranAliBijoy20) February 9, 2023
Kangaroos ka to balatkar kar diya 🤣🤣
— Mithun Das (@MithunD34039989) February 9, 2023
Very well parfomace our team india
— Ali saim Sameer (@alisameer1177) February 9, 2023
❤️🏏💙🇮🇳
Making a comeback after a knee surgery that kept him out for almost six months, and it's as if he never went away! Same accuracy, control and speed, also imp scalps of Marnus and Smith. Well bowled @imjadeja 👏🏽 #INDvAUS #BGT2023 pic.twitter.com/U65KAA3DCv
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 9, 2023
Aussies were preparing for @ashwinravi99 Anna, @imjadeja sir #Jadeja came out of syllabus 😅😅😅 and claimed 5wicket haul on his return.#INDvAUS#BGT2023
— Indra Tiwari (@IndraTiwari4) February 9, 2023
#INDvsAUS#BGT2023
— VIDIT VARSHNEY (@VIDITVARSHNEY5) February 9, 2023
Indian cricket team saying to all the other team when they come to INDIA.... pic.twitter.com/cudisDFMlE
Jaddu Anna magic #BGT2023 pic.twitter.com/uT3CFwLTzJ
— Shelby Yadav (@Meme_Canteen) February 9, 2023