आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार 20 सितंबर को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें मोहाली पहुंच चुकी है। भारत के लिए अच्छी बात है कि चोट से उबरने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने वापसी की है।
वहीं कोविड पॉजिटिव होने के कारण सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। अब तीन साल से अधिक समय के बाद टी-20 टीम में वापसी कर रहे उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की उम्मीद होगी।
भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2022 का संस्करण अच्छा नहीं रहा और वह टूर्नामेंट के सुपर-4 राउंड में लगातार दो मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया जबरदस्त फॉर्म में है। कंगारू टीम ने हाल ही में सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसलिए उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा।
पिच रिपोर्ट-
आईएस बिंद्रा स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है, लेकिन शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है। बल्लेबाजी के अनुकूल होने की वजह से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।
मैच जानकारी-
- पहला टी-20 मैच, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- स्थान-पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
- तारीख- 20 सितंबर, मंगलवार
- समय- शाम 7:30 बजे (IST)
- प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्तान), जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), सीन एबॉट, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड और एडम ज़म्पा।