/sky247-hindi/media/post_banners/F0sPCLQ11N7jcuSW5e6A.jpg)
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं। दूसरे वनडे मैच में कंगारू टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज में वापसी की। वहीं पहले मैच में भारत ने मात दी थी। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बुधवार 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और तीसरा मुकाबला जीतने वाली टीम ही सीरीज पर कब्जा जमाएगी। लेकिन भारत के लिए यह काफी चुनौती भरा होगा, क्योंकि मिचेल स्टार्क ने दूसरे मैच में पूरी भारतीय बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया था। उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे।
वहीं सूर्यकुमार यादव को विश्व कप से पहले खुद को साबित करने का मौका होगा। सूर्यकुमार पिछले दोनों मैचों में सस्ते में आउट हुए हैं। ऐसे में अगर वे एक बार फिर नाकाम रहते हैं तो उनका टीम से बाहर होना तय है। जहां तक ​​गेंदबाजों की बात है तो तीसरे वनडे में स्पिनरों पर काफी जिम्मेदारी होगी।
मैच जानकारी (Match Details)-
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे
- तारीख व दिन- 22 मार्च, बुधवार
- समय- दोपहर 1.30 बजे
- स्थान- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट (Pitch Report)-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे इसी पिच पर खेला जाना है। पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है। इस विकेट पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना कप्तानों की पहली पसंद हो सकती है। और 280 से अधिक का स्कोर एक अच्छा टोटल होगा।
दोनों टीमों (India vs Australia) की संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारत (India)- शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) - ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और सीन एबॉट।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)