IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बोर्ड पर लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 154 रन ही बना पाई और भारत ने 6 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया।
श्रेयस अय्यर ने ठोका अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम थोड़ा लड़खड़ाते हुए नजर आई। 97 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। यशस्वी जायसवाल (21 रन), रूतुराज गायकवाड़ (10 रन) बना पाए। सूर्यकुमार यादव (5 रन) और रिंकू सिंह मात्र (6 रन) पर पवेलियन लौट गए। जितेश शर्मा तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन 24 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे।
अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 31 रनों की अहम पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए, जिसके बल पर टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच पाई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो बेन ड्वारशुइस और जेसन बेहरेनड्रॉर्फ के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।
अर्शदीप सिंह ने डाला कमाल का आखिरी ओवर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका मुकेश कुमार ने दिया। जोश फिलिप मात्र (4 रन) बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद रवि बिश्नोई ने ट्रैविस हेड को (28 रन) और आरोन हार्डी को (6 रन) पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दोहरे झटके दिए। बेन मैकडरमॉट ने 36 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 54 रन की पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेली।
मुकेश कुमार ने 17वें ओवर में मैट शॉर्ट को (16 रन) और बेन ड्वारशुइस को शून्य पर पवेलियन भेज ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें और बढ़ाई। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी, अर्शदीप सिंह ने मात्र 3 रन दिए और मैथ्यू वेड को (22 रन) पर पवेलियन भेजा। हारे हुए मैच में भारतीय युवाओं की टीम ने वापसी कर 6 रन से शानदार जीत दर्ज की।
यहां देखें भारत के जीत के बाद फैंस के रिएक्शन-
WHAT. A. MATCH! 🙌#TeamIndia win the final T20I and
— 𝑫𝒐𝒘𝒏𝒊𝒆_𝒋𝒓👒 (@thala_followrr7) December 3, 2023
The Revenge Done 😂😭🔥#INDvAUS #indvsaus pic.twitter.com/SffXV6LKL1
Finnally World Cup Challenge has been successfully taken 🥵🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🔥🔥🔥🔥🔥🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳#INDvsAUS #Lassi #Arshdip #AUSvsIND #CricketTwitter
— CRICANISH (@CRICANISH1) December 3, 2023
Wow..What a final over from Arshdeep Singh...
— saratendulkar (Parody) (@saratendulkar33) December 3, 2023
His the Monster in the pressure situation.#INDvsAUS pic.twitter.com/RB2OYXeixh
Chaa gya Jatta @arshdeepsinghh
— Gagan Deep (@ergagan59) December 3, 2023
Well bowled @akshar2026
Cheers to #mukesh for setting up the win..#INDvsAUS #indvaus #ausvind #SuryakumarYadav #rinku #arshdeep
Great comeback tho arshdeep. Top Talent#INDvsAUS
— Neev✨ (@therealist90s) December 3, 2023