IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापटनम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया पहला मैच हारने के बाद इस मुकाबले में कमाल की वापसी कर रही है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
रोहित शर्मा और अक्षर पटेल को टीम में लाया गया और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर और इशान किशन को बाहर किया गया। शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत को बड़े झटके देने शुरू किए। भारत की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
IND vs AUS : शुभमन गिल ने किया निराश
भारत की पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही, मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल को शून्य पर आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन 29 रनों की साझेदारी के बाद ही स्टार्क ने रोहित शर्मा को भी अपना शिकार बनाया।
गिल के आउट होते ही फैंस काफी नाराज दिखें क्योंकि पहले मैच में गिल ने सिर्फ 20 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज होने के नाते उनका जल्दी आउट होना फैंस को एकदम नहीं भाया।
IND vs AUS : आइए देखें फैंस ने कैसे अपना गुस्सा जाहीर किया
Sara bhabhi ko leke ujjain jaye
— Shivam Mishra (@ShivamM87770842) March 19, 2023
Just a soft dismissal.
— Souvik Sarkar (@souvikss18) March 19, 2023
Terrible shot man, it was way outside off.
— Cricket_Enthusiast (@Hatedguy123) March 19, 2023
No flat track no party
— VK18 🐐 (@ParamSh10733348) March 19, 2023
Lagta hai Sunday kharab hone wala hai🥲
— BK amazing (@bk_amazing) March 19, 2023
— Jaii (@Fictional_Jaii) March 19, 2023
Getting exposed against quality bowling , but too early to judge he's a good player
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) March 19, 2023
And they Call Him Prince 🤭
— _Prince_™ (@SSMBCULT_13) March 19, 2023
Let's laugh at pill 😂😂😂😂😂
— MAHIYANK ™ (@Mahiyank__78) March 19, 2023
WHAT A CUTE FELLOW!
— S. (@pullshotx45) March 19, 2023
Let's laugh at pill 😂😂😂😂😂
— MAHIYANK ™ (@Mahiyank__78) March 19, 2023
Abhi bhi time hai is aadmi ko bula lo pic.twitter.com/LIyil6uj0H
— Adarsh Vardhan (@Adarsh9500) March 19, 2023
Aaayiye comments pe pratikriya dekhte h
— Prabhat Singh ❁ (@iampbdawn) March 19, 2023
IND vs AUS : मैच की बात करें तो फिलहाल रिपोर्ट लिखने तक भारत ने 26 ओवर खेल लिए। हालांकि 117 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक पर आउट हुए और फैंस ने उन्हें भी जमकर गालियां दी। वहीं, पिछले मैच के स्टार केएल राहुल इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए और वह 12 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद हार्दिक पांडया 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं, रवींद्र जडेजा ने 39 गेंदों में 16 रन बनाए। कुलदीप यादव बस 4 रन बनाए। हालांकि टीम की तरफ से अक्षर पटेल ही क्रीज के दूसरे छोर पर खड़े थे। लेकिन कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। अक्षर पटेल ने 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 29 नाबाद रन बनाए।