Advertisment

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; रोहित-कोहली और पांड्या बाहर...

IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। यह मुकाबला 22 सितंबर से शुरू होगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
TEAM INDIA IND VS SL
Advertisment

IND vs AUS: रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 अपने नाम किया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंकाई टीम को बड़े अंतर से हरा दिया. साथ ही उन्हें आठवीं बार एशियाई चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ.

एशिया कप जीतने के बाद अब टीम इंडिया का मुकाबला पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया से होगा। अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के बाद भारत घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप खेलेगा। इस सीरीज को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने अपने टीम का ऐलान कर दिया है। 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी है टीम इंडिया?

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और स्पिनर कुलदीप यादव को आराम दिया है। रोहित की जगह के. एल राहुल करेंगे भारतीय टीम का नेतृत्व. रवींद्र जडेजा टीम के उपकप्तान होंगे. इसके साथ ही अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की टीम में वापसी हुई है

वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की ये वनडे सीरीज भारतीय टीम की तैयारी के लिए अहम है. इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया अपनी तैयारी और खिलाड़ियों को पूरी तरह परखेगी. सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से होगी और सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा.

भारत का स्क्वॉड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए टीम:

  1. केएल राहुल (कप्तान
  2. रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान)
  3. रुतुराज गायकवाड़
  4. शुभमन गिल
  5. श्रेयस अय्यर
  6. सूर्यकुमार यादव
  7. तिलक वर्मा
  8. ईशान किशन
  9. शार्दुल ठाकुर
  10. वाशिंगटन सुंदर
  11. आर अश्विन
  12. जसप्रीत बुमराह
  13. मोहम्मद शमी
  14. मोहम्मद सिराज
  15. प्रसिद्ध कृष्णा

IND vs AUS:  भारत का स्क्वॉड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए टीम:

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. हार्दिक पांड्या
  3. शुभमन गिल
  4. विराट कोहली
  5. श्रेयस अय्यर
  6. सूर्यकुमार यादव
  7. केएल राहुल
  8. ईशान किशन
  9. रवींद्र जडेजा
  10. शार्दुल ठाकुर
  11. अक्षर पटेल*
  12. वाशिंगटन सुंदर
  13. कुलदीप यादव
  14. आर अश्विन
  15. जसप्रीत बुमराह
  16. मोहम्मद शमी
  17. मोहम्मद सिराज

IND vs AUS:  भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे - 22 सितंबर - मोहाली - दोपहर 3 बजे।
दूसरा वनडे - 24 सितंबर - इंदौर - दोपहर 3 बजे।
तीसरा वनडे - 27 सितंबर - राजकोट - दोपहर 3 बजे।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जॉश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा

Australia Cricket News India General News KL Rahul India vs Australia 2023 IND vs AUS