IND vs AUS: दो दिग्गज प्लेइंग 11 से बाहर! आज के मैच में इस ओपनर की खुली किस्मत

Playing 11, IND vs AUS 1st वनडे: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच आज 22 सितंबर को खेला जाएगा. स्टार्क

author-image
Manoj Kumar
New Update
IND vs AUS सूर्यकुमार यादव

Playing 11, IND vs AUS 1st वनडे: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच आज 22 सितंबर को खेला जाएगा. यह मैच मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. इस बीच दो खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है. बता दें कि, पहले 2 मैचों में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. 

IND vs AUS: प्री-वर्ल्ड कप वार्म-अप मैच:

वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में होगा। इस टूर्नामेंट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे. इस सीरीज को वर्ल्ड कप के पहले अभ्यास मैच के तौर पर देखा जा रहा है. दूसरी बात ये है कि अगर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में हार जाती है तो टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन पर पहुंच जाएगी. 

दो खिलाड़ी टीम से बाहर:

मोहाली में होने वाले सीरीज के पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो धुरंधर खिलाड़ी जगह नहीं बना पाए हैं. मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल प्लेइंग 11 से बाहर हैं. पैट कमिंस ने मोहाली वनडे से पहले पुष्टि की कि मैक्सवेल को आराम दिया जाएगा और मिचेल स्टार्क भी प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे। 

इस ओपनर की स्थिति:

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है। ट्रैविस हेड को 18 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे के दौरान बाएं हाथ की हड्डी टूटने के कारण हेड के स्थान पर सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है। 

IND vs AUS: वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:

मैथ्यू शॉर्ट, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल , तनवीर सांघा, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।

Advertisment
General News India Cricket News Australia Mitchell Starc IND vs AUS India vs Australia 2023