/sky247-hindi/media/media_files/uu0nu8h8GSTRNHkJNzy6.jpg)
India vs Australia (Photo Source: X/Twitter)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बोर्ड पर लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 154 रन ही बना पाई और भारत ने 6 रनों से जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया। लेकिन इस बीच फैंस ने अंपायर पर सवाल दागने शुरू कर दिए हैं, और टीम इंडिया पर चीटिंग करके मैच जीतने का इलजाम लग रहा है। आइए आपको बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है-
IND vs AUS: अंपायर ने नहीं दिया वाइड गेंद
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी, ओवर की पहली गेंद छोटी गेंद थी। मैथ्यू वेड गेंद को खेल नहीं पाए, गेंद थोड़ी ऊंची थी। मैथ्यू वेड को लगा कि गेंद वाइड थी लेकिन अंपायर ने वाइड नहीं दिया। जिस पर मैथ्यू वेड भड़क गए। अंपायर के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर फैंस गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। तीसरी गेंद का सामना करते हुए मैथ्यू वेड श्रेयस अय्यर को कैच देकर (22 रन) पर विकेट गंवा बैठे। अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में मात्र 3 रन दिए।
यहां देखें वीडियो-
Mathew Hyden: That is definitely Wide.
— Rehman Rafiq (@RehmanRafiq18) December 3, 2023
But, Indian Umpire did not give.😂
Level of Umpiring.😝#INDvsAUS#MathewWade#sundayvibes#Umpirepic.twitter.com/L0lLA8hgt6
आखिरी ओवर के दौरान अंपायर को लगने वाली थी गेंद-
देश के लिए almost अपनी कुर्बानी दे चुका था umpire#AUSvsIND#Cricket#Umpire#IndianCricket#BCCIpic.twitter.com/Q8vrnKYwUq
— 😈pavitrpapi😇 (@_pavitrpapi_) December 3, 2023
जानिए IND vs AUS पांचवें टी20 मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 के स्कोर पर आधी टीम इंडिया पवेलियन लौट गई थी। यशस्वी जायसवाल (21 रन), रूतुराज गायकवाड़ (10 रन) बना पाए। सूर्यकुमार यादव (5 रन) और रिंकू सिंह मात्र (6 रन) पर पवेलियन लौट गए। जितेश शर्मा तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन 24 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे।
अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 31 रनों की अहम पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए, जिसके बल पर टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन मैकडरमॉट ने 36 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 54 रन की सर्वाधिक पारी खेली। मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किया, वहीं रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)