Advertisment

IND vs BAN 2nd Test: भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 227 रन पर किया ढेर, दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 19/0

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं। फिलहाल वह बांग्लादेश के स्कोर से अभी भी 208 रन पीछे है।

author-image
Justin Joseph
New Update
बुमराह शमी भारत WTC Points Table after Bangladesh and India first test match....

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण मेजबान टीम 227 रन पर ऑलआउट हो गई। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं। फिलहाल वह बांग्लादेश के स्कोर से अभी भी 208 रन पीछे है।

Advertisment

मुकाबमें में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद किया और नजमुल हसन शांतो व जाकिर हसन पारी की शुरुआत करने उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। इस बीच मोहम्मद सिराज ने जाकिर हसन को जीवनदान दिया, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके और 12 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने जाकिर को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

टीम इंडिया ने की जबरदस्त वापसी

अगले ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने शांतो को एलबीडब्ल्यू आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। मोमिनुल हक एक छोर से क्रीज पर टिके रहे और मुशफिकर रहीम (26) व लिटन दास (25) के साथ उपयोगी साझेदारियां की। चायकाल तक बांग्लादेश का स्कोर 184/5 था, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की।

Advertisment

बांग्लादेश ने अपने शेष 5 विकेट 43 रन के अंदर गंवा दिए। इस तरह मेजबान टीम 73.5 ओवर में 227 रन पर सिमट गई। मोमिनुल हक एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 157 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

भारतीय गेंदबाजों में उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने 4-4 विकेट हासिल किए, लेकिन उमेश यादव अश्विन की अपेक्षा काफी किफायती रहे। वहीं 2010 के बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे जयदेव उनादकट ने 2 महत्वपूर्ण विकेट निकाले।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 8 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर शुभमन गिल (14) और केएल राहुल (3) मौजूद है।

Test cricket Cricket News India General News Bangladesh Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND