Advertisment

IND vs BAN: बांग्लादेश ने पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की, इस अनुभवी बल्लेबाज को नहीं मिली जगह

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल को टीम में जगह नहीं मिली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Bangladesh

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल टीम में शामिल नहीं किए गए, क्योंकि वह चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं। तमीम की जगह अनकैप्ड जाकिर हसन को पहली बार मौका दिया गया है।

Advertisment

जाकिर ने हाल ही में भारत ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट की दूसरी पारी में 173 रनों की पारी खेली। जाकिर की इस पारी की मदद से घरेलू टीम ने मुकाबला ड्रॉ कराया। वहीं मुशफिकुर रहीम ने भी टेस्ट टीम में वापसी की है। वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले तस्कीन अहमद भी टीम में शामिल किए गए हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए तमीम इकबाल के फिट होने की उम्मीद

तमीम इकबाल के ठीक होने का सवाल है तो उनके दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए फीट होने के उम्मीद है। बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन ने कहा कि, 'हमारे फिजियो ने कहा कि वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन हम दूसरे टेस्ट के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए, हमने पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की है।'

Advertisment

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से चटोग्राम में शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा।

जहां तक ​​भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही वनडे सीरीज की बात है तो बांग्लादेश ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 5 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। अब तीसरा वनडे 10 दिसंबर को खेला जाएगा। इस प्रकार मेजबान टीम सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप कर इतिहास रचना चाहेगी।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम:

Advertisment

महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हसन शांतो, मोमिनुल हक, यासिर अली चौधरी, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शोरफुल इस्लाम, जाकिर हसन, रेजौर रहमान राजा, अनामुल हक बिजॉय।

Test cricket Cricket News India General News Bangladesh Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND Tamim Iqbal