Advertisment

IND vs BAN: टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, कप्तान शाकिब अल हसन को भेजा गया अस्पताल

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले मंगलवार सुबह बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को चेक-अप के लिए अस्पताल ले जाया गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shakib Al Hasan: (Image Source: BCCI/IPL)

Shakib Al Hasan: (Image Source: BCCI/IPL)

वनडे सीरीज अपने नाम करने के बाद बांग्लादेश की टीम अब भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है। हालांकि, इससे पहले टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन चटोग्राम टेस्ट से पहले पीठ में अकड़न से जूझ रहे हैं।

Advertisment

मैच के पूर्व संध्या पर मंगलवार सुबह बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को चेक-अप के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी ने डेली स्टार को बताया, 'कुछ भी गंभीर समस्या नहीं है। चूंकि कोई अन्य परिवहन उपलब्ध नहीं था, इसलिए उन्हें एम्बुलेंस द्वारा भेजा गया था। उन्हें पीठ में कुछ जकड़न थी और वह चेक-अप के लिए गए थे।'

वनडे सीरीज के दौरान पीठ में लगी थी उमरान की गेंद

आपको बता दें कि हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज के दौरान उमरान मलिक की गेंद शाकिब अल हसन के पीठ पर लगी थी और इसके बाद से वह दर्द महसूस कर रहे थे। उन्होंने अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया, ताकि पीठ की समस्या बढ़ न जाए। इसलिए टीम मैनेजमेंट ने स्कैन करवाकर स्थिति स्पष्ट करने का फैसला किया।

Advertisment

हालांकि, अब चेक-अप में कहीं कोई शिकायत नहीं मिली और मेडिकल टीम ने उन्हें सीरीज में खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है। वहीं दूसरी तरफ भारत के नियमित कप्तान पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, क्योंकि सीरीज के दूसरे वनडे में उन्हें अंगूठे में चोट लग गई थी। उनकी जगह टीम का नेतृत्व केएल राहुल करेंगे, जबकि चेतेश्वर पुजारा उप-कप्तान होंगे।

पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड

बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शान्तो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नुरुल हसन, जाकिर हसन, अनामुल हक, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शोरफुल इस्लाम, रेजौर रहमान राजा।

भारत- केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव , अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

Test cricket Cricket News India General News Shakib Al Hasan Bangladesh Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND