/sky247-hindi/media/post_banners/IPpyYpAM499DPJQWZgdF.jpg)
भारत का बांग्लादेश दौरा (image source: twitter)
टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 4 दिसंबर को खेला जाएगा और इसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस लिया है। बता दें कि वनडे सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलनी है।
हालांकि पहले वनडे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभ्या के दौरान चोट लगने के कारण ह्वाइट बॉल सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ग्रोइन इंजरी के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
भारत सीरीज जीतने के लिए पसंदीदा टीम है, लेकिन बांग्ला टाइगर्स को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। अगस्त 2022 में खेले गए अपने आखिरी वनडे में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 105 रन की जीत दर्ज की। इसके अलावा बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया।
पिच कंडीशन-
शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच दूसरी पारी में धीमी हो जाती है, इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकता है। हालांकि, ओस के कारण मैच पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।
भारत-बांग्लादेश हेड-टू-हेड वनडे में
कुल मैच- 36 | बांग्लादेश ने जीते- 5 | भारत ने जीते - 30 | बेनतीजा- 01
मैच जानकारी-
- भारत बनाम बांग्लादेश, पहला वनडे
- स्थान- शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
- समय- दोपहर 12:30 बजे
- तारीख- 4 दिसंबर, 2022
- प्रसारण- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, उमरान मलिक।
बांग्लादेश- अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, महमूदुल्लाह, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, इबादत हुसैन।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)