भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 17वां मुकाबला आज यानी 19 अक्टूबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में बांग्लादेश और भारत के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है।
भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
भारत और बांग्लादेश के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 17वां मैच आज पुणे के MCA स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 66 रनों की और तंजीद हसन ने 51 रनों की शानदार पारियां खेली, इनके अलावा नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए महमूदुल्लाह ने 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
वहीं भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा को 2-2 विकेट चटकाए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर व कुलदीप यादव भी 1-1 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आसानी से 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे।
इसके अलावा शुभमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रनों को योगदान दिया। वहीं बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात की जाए तो मेहदी हसन मिराज को सर्वाधिक 2 सफलता मिली, तो 1 विकेट हसन महमूद चटकाए।
The hundred celebration by Virat Kohli.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2023
- The GOAT of chases score a hundred in World Cup. pic.twitter.com/ABKT7FjldE
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Kohli's calculation to reach his century pic.twitter.com/x1rcglLSDj
— Mukul (@mukuljakhar07) October 19, 2023
Congratulations India and All time greatest sir Virat run machine Kohli
— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) October 19, 2023
This 100 belongs to KL Rahul 🥹🥹.
— Anshu Chauhan (@chauhandwarrior) October 19, 2023
Thank u Fan Boy pic.twitter.com/09DuTxeYy4
— Tasneem Hanif 🇮🇳 (@TasneemKhatai) October 19, 2023
Awesome performance king kohli 💯💪🔥🔥
— Manish Kumar (@manis_misra) October 19, 2023
No one is close to him
— cricketbuzz⁴⁵ (@Mohdyasir6911) October 19, 2023