एशिया कप 2023 में सुपर फोर चरण के आखिरी मुकाबले में भारत और बांग्लादेश आमने सामने होने वाली है। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इसके साथ ही पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली इंडियन प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव किया गया है। इस मुकाबले में युवा मध्यक्रम बल्लेबाज तिलक वर्मा को डेब्यू करने का मौका मिला है। वहीं विराट कोहली जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या सहित कुलदीप यादव को भी आराम दिया गया है।
तिलक वर्मा को मिला वनडे में डेब्यू करने का मौका
अंतिम सुपर फोर स्टेज मैच में बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के बाद तेजतर्रार बल्लेबाज तिलक वर्मा अपना वनडे डेब्यू कर चुके हैं। 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले के जरिए तिलक वर्मा भारतीय टीम के लिए वनडे में डेब्यू करेंग। इससे पहले तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टी-20 मुकाबले में डेब्यू किया था।
बता दें कि तिलक वर्मा का आईपीएल 2023 बेहद शानदार रहा था। मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने कई मौकों पर शानदार बल्लेबाजी कर टीम को अहम मुकाबले जीतवाए थे। जिसका इनाम तिलक वर्मा को भारतीय टीम में डेब्यू के तौर पर मिला है। देखना दिलचस्प होगा की टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा इस मुकाबले में अपने प्रदर्शन से कितना प्रभावित करने में कामयाब होंगे।
Captain Rohit Sharma hands the maiden ODI cap to Tilak Varma.
What a moment for Tilak...!!! pic.twitter.com/M0oCRhJCrO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 15, 2023
आखिरी सुपर फोर मुकाबले के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें
टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
बांग्लादेश
लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, एनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन
नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।