in

IND vs BAN: बांग्लादेश बनाम भारत टेस्ट सीरीज का शेड्यूल, टाइम से लेकर जानिए कब-कहां देखें LIVE मैच

वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद भारत और बांग्लादेश की टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं।

रोहित शर्मा (rohit sharma ) भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज Indian Cricket Team (Image source- Twitter)
Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद अब दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर को चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। केएल राहुल भारतीय टीम की कमान संभालेंगे, क्योंकि रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच में चोटिल हुए थे और इस कारण से वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हैं।

भारतीय टीम में कई बदलाव हुए हैं। चेतेश्वर पुजारा को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन के साथ नवदीप सैन व सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है।

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो भारत और बांग्लादेश ने 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 9 बार मेन इन ब्लू जीती है, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट में कभी भी जीत हासिल नहीं कर सकी है।

यह सीरीज भारत के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि सीरीज में जीत यह सुनिश्चित करेगा कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के करीब पहुंचेगी। इसलिए यह टेस्ट काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

बांग्लादेश बनाम भारत टेस्ट सीरीज शेड्यूल

  • पहला टेस्ट, जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम
    14 दिसंबर, सुबह 9:00 बजे IST
  • दूसरा टेस्ट, शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर
    22 दिसंबर, सुबह 9:00 बजे IST

प्रसारण डिटेल्स-

बांग्लादेश और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का प्रसारण टेलिविजन पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा किया जाएगा। जबकि सोनी लिव (Sony Liv) ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड

बांग्लादेश– शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शान्तो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नुरुल हसन, जाकिर हसन, अनामुल हक, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शोरफुल इस्लाम, रेजौर रहमान राजा।

भारत– केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव , अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा को लग सकता है बड़ा झटका, बोर्ड बड़ा फैसला लेने के मूड में

Babar Azam (Image Credit: Twitter)

‘तो आप कह रहे हैं टेस्ट छोड़ दे?’, पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर भड़के बाबर आजम