IND vs BAN: एशिया कप 2023 में सुपर-4 चरण का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच आज कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस तरह टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। इस बीच मैच के दौरान स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
वह 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। जडेजा वनडे क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बने हैं। इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, अजीत अगरकर, जहीर खान, हरभजन सिंह और कपिल देव का नाम शामिल है। हालांकि, मुकाबले में जडेजा ने 10 ओवर में 53 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट लिया।
जडेजा के इस खास रिकॉर्ड पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। उनके फैन्स ने जमकर मीम्स शेयर किए। इसके अलावा जडेजा की जमकर तारीफ की।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स-
A Special DOUBLE Hundred 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Well done, Ravindra Jadeja!
Follow the match - https://t.co/OHhiRDZM6W#TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/9RZE0SUSYL
An incredible milestone 🙌
— MI Fans Army™ (@MIFansArmy) September 15, 2023
2⃣0⃣0⃣ ODI Wickets for 𝐑𝐚𝐯𝐢𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐉𝐚𝐝𝐞𝐣𝐚! pic.twitter.com/dWWTp1XEzF
💐💐💐❤️❤️❤️
— K.P.Prabha Reddy (@PrabhaReddykp) September 15, 2023
Congratulations Jaddu !
— Anurag Kanaujia 🇮🇳 (@anurag_kanaujia) September 15, 2023
Great 👍
— Somanath Mishra🇮🇳 (@somnath_bbsr) September 15, 2023
Well done, Ravindra Jadeja!
Sir Ravindra Jadeja... Congratulations on the double century of wickets 🔥🔥#No_Cricket_With_Pakistan #IndiavsPak
— Kamlesh Pandey🇮🇳 (@KPPost_Live) September 15, 2023
Congratulations 🎉
— Romit Pawar (@iRomitPawar) September 15, 2023
Sir Ravindra Jadeja 👌🇮🇳
— Abhinav singh (@Abhinav_tmk) September 15, 2023
🔥
— ORANGE ARMY (@SUNRISERSU) September 15, 2023
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश ने भारत के सामने 266 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले में ही उसने 28 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। अनामुल हक के आउट होने के बाद टीम मुश्किल में थी, लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन और तौहीद हृदोय ने पारी को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी करते हुए बांग्लादेश को मुश्किल से बाहर निकाला।
कप्तान शाकिब अल हसन ने 85 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली। वहीं तौहीद ने 54 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। अंत में नसुम अहमद ने 44 रन और मेहदी हसन ने नाबाद 29 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी को दो विकेट, जबकि अक्षर, प्रसिद्ध और जडेजा को 1-1 विकेट मिला।