in

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने हासिल की खास उपलब्धि, फैन्स ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई

रवींद्र जडेजा 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में हुए शामिल।

रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा

IND vs BAN: एशिया कप 2023 में सुपर-4 चरण का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच आज कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस तरह टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। इस बीच मैच के दौरान स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

वह 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। जडेजा वनडे क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बने हैं। इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, अजीत अगरकर, जहीर खान, हरभजन सिंह और कपिल देव का नाम शामिल है। हालांकि, मुकाबले में जडेजा ने 10 ओवर में 53 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट लिया।

जडेजा के इस खास रिकॉर्ड पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। उनके फैन्स ने जमकर मीम्स शेयर किए। इसके अलावा जडेजा की जमकर तारीफ की।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स-

 

 

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश ने भारत के सामने 266 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले में ही उसने 28 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। अनामुल हक के आउट होने के बाद टीम मुश्किल में थी, लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन और तौहीद हृदोय ने पारी को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी करते हुए बांग्लादेश को मुश्किल से बाहर निकाला।

कप्तान शाकिब अल हसन ने 85 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली। वहीं तौहीद ने 54 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। अंत में नसुम अहमद ने 44 रन और मेहदी हसन ने नाबाद 29 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी को दो विकेट, जबकि अक्षर, प्रसिद्ध और जडेजा को 1-1 विकेट मिला।

Virat Kohli having fun

VIDEO: भारत-बांग्लादेश मुकाबले के दौरान विराट कोहली का दिखा चुलबुला अंदाज ,वायरल वीडियो पर फैंस के आए मजेदार रिएक्शन

रोहित शर्मा और तिलक वर्मा

IND vs BAN: रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को आउट कर छाए डेब्यूटेंट तंजीम हसन साकिब