IND vs BAN: सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कैसा रहेगा मौसम और अन्य जानकारियां

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम 7 दिसंबर बुधवार को दूसरे वनडे मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
( Image Credit: Twitter)

( Image Credit: Twitter)

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम 7 दिसंबर को दूसरा वनडे खेलने मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया के लिए दूसरा वनडे मुकाबला करो या मरो जैसा रहेगा, क्योंकि अगर वह मैच गंवाता है तो सीरीज भी गंवा देगा, क्योंकि बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त पहले ही बना ली है।

Advertisment

बांग्लादेश के लिए पहले मैच के हीरो रहे मेहदी हसन मिराज, जिन्होंने आखिरी विकेट के लिए मुस्तफिजुर रहमान के साथ शानदार साझेदारी करते हुए टीम को 1 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। वहीं शाकिब अल हसन ने पांच विकेट चटकाए थे, जबकि इबादत हुसैन ने 4 विकेट लिए थे।

भारत की ओर से केएल राहुल एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों का बखूबी सामना किया। उन्होंने 70 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। बहरहाल न्यूजीलैंड दौरे पर जिस तरह बारिश ने खलल डाला था, इसी तरह का मौसम बांग्लादेश के खिलाफ दूसर वनडे मैच में भी रहने की उम्मीद है।

पिच कंडीशन-

Advertisment

दूसरा वनडे मुकाबला भी शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाना है। पहले मैच की तरह पिच गेंदबाजों के अनुकूल रहने की संभावना है। इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकता है। हालांकि, बारिरश की संभावना जताई जा रही है।

भारत-बांग्लादेश हेड-टू-हेड वनडे में

कुल मैच- 37 | बांग्लादेश ने जीते- 6 | भारत ने जीते – 30 | बेनतीजा- 01

Advertisment

मैच जानकारी-

  • भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा वनडे
  • स्थान- शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
  • समय- दोपहर 12:30 बजे
  • तारीख- 7 दिसंबर, 2022
  • प्रसारण- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।

बांग्लादेश- लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, इबादत हुसैन।

General News India Cricket News Bangladesh BAN vs IND Bangladesh vs India 2022 Rohit Sharma