IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के दौरान पंत ने रन लेने से किया मना तो गुस्से से आगबबूला हुए विराट कोहली!

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने फिलहाल लंच ब्रेक तक अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के दौरान पंत ने रन लेने से किया मना तो गुस्से से आगबबूला हुए विराट कोहली!

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेल के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 227 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने फिलहाल लंच ब्रेक तक अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं। इस बीच लंच से पहले एक ऐसी घटना घटी, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

लंच ब्रेक तक भारतीय टीम का स्कोर 86/3

Advertisment

दूसरे दिन भारतीय टीम ने स्कोर 19/0 से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन केएल राहुल एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे। वह 14वें ओवर में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 16वें ओवर में तैजुल इस्लाम ने शुभमन गिल (20) के रूप में बांग्लादेश को दूसरी सफलता दिलाई।

वहीं पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा 55 गेंद खेलने के बाद 24 रन बनाकर तैजुल इस्लाम का तीसरा शिकार बने। हालांकि इसके बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत ने पारी संभाला। टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक 36 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं और वह अभी भी बांग्लादेश के स्कोर से 141 रन पीछे हैं।

36वें ओवर में हुई घटना

इस बीच लंच से पहले आखिरी गेंद पर कुछ ऐसा घटा, जिसकी उम्मीद कोहली और पंत दोनों को नहीं थी। मेहदी हसन ने 36वें ओवर की आखिरी गेंद कोहली को फेंकी, जिसे दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लेने चाहा। हालांकि, पंत ने रन लेने से इनकार कर दिया।

Advertisment

जब तक पंत रन के लिए जाते विराट कोहली आधी क्रीज पार कर चुके थे, लेकिन पंत के कॉल के बाद विराट कोहली वापस क्रीज में लौटे। वह सही सलामत क्रीज पर पहुंच गए, लेकिन इस दौरान पंत से काफी नाराज नजर आए और उनकी तरफ हुए कोहली की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई।

General News India Cricket News Test cricket Bangladesh BAN vs IND Bangladesh vs India 2022