Advertisment

IND VS ENG 1 st Test: विराट के जश्न की कॉपी करते नजर आए रोहित शर्मा, देखिए हिटमैन का मजेदार वीडियो

IND VS ENG 1 st Test: Check out Rohit Sharma seen copying Virat's celebration, watch the funny video of Hitman

author-image
Joseph T J
New Update
rohit-virat

rohit-virat

IND VS ENG 1 st Test: टीम इंडिया अभी हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है। खेले जा रहे इस मुकाबले से पहले इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने एक विशेष समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया। पुरस्कार समारोह 23 जनवरी को हैदराबाद में आयोजित किया गया था। इसी बीच इस अवॉर्ड समारोह से कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Advertisment

इस अवॉर्ड शो में एंकर ने रोहित से अपने साथियों की नकल करने को कहा। इस बार रोहित ने सूर्यकुमार यादव के शॉर्ट से लेकर एमएस धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट तक की नकल उतारी। इस बीच रोहित ने विराट कोहली के आक्रामक जश्न की नकल की और फैन्स को यह वीडियो काफी पसंद आया है। हिटमैन का यह वीडियो टेस्ट मैच के दौरान इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है

Advertisment

रोहित ने इस वीडियो में नकल करने की शुरुआत अपने ही पुल शॉट से की है. इसके बाद वह विराट के विकेट-सेलिब्रेशन की नकल करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं सूर्यकुमार के सुपाला शॉर्ट की भी हिटमैन बखूबी नकल करते नजर आ रहे हैं। 

यहां देखिए वायरल वीडियो -  

Advertisment

मेरे 5 शतकों का क्या फायदा- रोहित

फिलहाल टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस बार मैच के बीच में रोहित शर्मा का एक छोटा सा इंटरव्यू लिया गया. इस बार रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है.  

रोहित शर्मा ने कहा, 'जब मुझे टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला तो मैं बहुत उत्साहित था. मैं पिछले 7 से 8 वर्षों से निर्णय लेने वाले कोर ग्रुप का हिस्सा रहा हूं। विराट कोहली की अनुपस्थिति में, मैंने कभी-कभी टीम का नेतृत्व संभाला। हमारे देश का कप्तान होना बड़े सम्मान की बात है।' मैंने कई महान खिलाड़ियों को देखा है जिन्होंने अपने तरीके से कप्तानी की है।'

रोहित ने आगे कहा, "मैं कुछ बदलना चाहता था। वर्तमान में, खिलाड़ी मैदान पर जाते हैं और स्वतंत्र रूप से खेलते हैं। मूल रूप से, लोग संख्याओं या व्यक्तिगत स्कोर को नहीं देख रहे हैं। मैंने 2019 क्रिकेट विश्व कप में पांच शतक बनाए, लेकिन उसका क्या हुआ , आख़िर में मैं हारा या नहीं?”

Rohit Sharma Virat Kohli