IND vs ENG 2nd Semi-Final : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल कल, जानें कब देखें LIVE मैच

20-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच 10 गुरुवार 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
भारत बनाम इंग्लैंड

भारत बनाम इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच 20-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। और उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। जहां भारत ग्रुप 1 में शीर्ष पर रहा। वहीं इंग्लिश टीम ग्रुप 2 में दूसरे स्थान पर रही। सुपर 12 राउंड के दौरान इंग्लैंड ने 5 मैच खेले और 3 मुकाबले जीते। इसके अलावा एक मैच हारा और एक मुकाबला बेनतीजा रहा। जबकि भारत ने सुपर 12 राउंड में अपने पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की।

Advertisment

भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के शामिल करने को लेकर माथापच्ची चल रही है। कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों के मैदान में रहने की बात कही है, लेकिन अब देखने वाली बात है कि इंग्लैंड के खिलाफ किसे मौका मिलता है। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली शानदार फॉर्म में है, इसलिए टीम को उनसे काफी उम्मीदे होंगी। गेंदबाजी में युवा अर्शदीप सिंह ने प्रभावित किया है।

इंग्लैंड के लिए कप्तान जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। वहीं सुपर 12 राउंड के आखिरी मुकाबले में बेन स्टोक्स ने टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली। इंग्लैंड ने अपने विश्व कप अभियान के लिए अब तक अपरिवर्तित प्लेइंग इलेवन उतारा है। इसलिए उम्मीद है वह भारत के खिलाफ कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा।

पिच रिपोर्ट-

इस पिच पर 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबला खेला गया था। शुरुआत में पिच धीमी थी, लेकिन बाद में गेंद स्किड करने लगी थी और गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी। ऐसे में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है। सुबह बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन उम्मीद है कि बिना रुकावट मैच खेला जाएगा।

Advertisment

मैच जानकारी-

  • 20-20 वर्ल्ड कप 2022, दूसरा सेमीफाइनल
  • भारत बनाम इंग्लैंड
  • दिन व तारीख- गुरुवार, 10 नवंबर 2022
  • समय- दोपहर 1:30 बजे
  • स्थान- एडिलेड
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड- जॉस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक, मोईन अली, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।

Advertisment
T20-2022 T20 World Cup 2022 Ben Stokes General News India Virat Kohli Cricket News England Jos Buttler T20 World Cup Rohit Sharma