Advertisment

IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट से पहले हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को दी चेतावनी; कहा, "अपने ही..."

IND vs ENG 2nd Test: Harbhajan singh gave warning to Team india

author-image
Joseph T J
New Update
Indian Test Team

IND vs ENG 2nd Test

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय (India) टीम को दोहरा झटका लगा है। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इन दोनों की जगह सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इस बीच हरभजन सिंह ने कहा कि टीम इंडिया को जडेजा और केएल राहुल की कमी खलेगी क्योंकि नई टीम में अनुभव की कमी है.

Advertisment

कमजोर दिख रही है भारतीय बल्लेबाजी-

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''रवींद्र जड़ेजा और केएल राहुल चोटों के कारण टीम से बाहर हैं। ये दोनों कब लौटेंगे ये पता नहीं है. विराट कोहली पहले ही आउट हो चुके हैं. अगर वह वहां होते तो उनकी मौजूदगी से भारतीय बल्लेबाजी मजबूत होती. शुभमन गिल आउट ऑफ फॉर्म हैं और श्रेयस के बल्ले से भी लंबे समय से रन नहीं निकले हैं. ऐसे में टीम के पास अनुभव की कमी है. जी हां ये सच है कि रोहित शर्मा हैं. हालांकि, दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज आर अश्विन हैं। इसका मतलब है कि भारतीय बल्लेबाजी कमजोर दिख रही है।”

हरभजन सिंह की भारतीय टीम को चेतावनी-

हरभजन ने कहा, “मुझे लगता है कि भारत दूसरे टेस्ट में टर्निंग ट्रैक पर खेलेगा। क्योंकि सुंदर और सौरभ को टीम में शामिल किया गया है. टीम के पास पहले से ही आर अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव मौजूद हैं . भारत को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह टर्निंग ट्रैक बनाकर अपने ही जाल में न फंस जाए. भारतीय बल्लेबाजी इकाई युवा है, उन्हें समय की जरूरत है और अगर उन्हें अच्छे विकेट मिलते हैं तो वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।”

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार।

IND vs ENG