IND vs ENG 2nd Test- India defeated England by 104 runs in the second test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच सोमवार को विशाखापत्तनम में हुआ. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया. वहीं, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही। भारतीय टीम की इस जीत में यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, मुकेश कुमार और रविचंद्रन अश्विन ने अहम योगदान दिया. इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला टेस्ट 28 रन से जीता था.
जयसवाल के दोहरे शतक के दम पर भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की पारी 253 रन पर खत्म हो गई. इससे भारत को 143 रनों की बढ़त मिल गई. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में शुबमन के शतक की बदौलत 255 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में इंग्लैंड 292 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक क्रॉले ने सर्वाधिक 73 रनों का योगदान दिया.